लक्सर: छह मई को ग्राम खेडी खुर्द में गांव में हुए फायरिंग और मर्डर केस में पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है. अब तक मामले में 10 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. दो पक्षों में हुए फायरिंग में हुसैन अहमद, शहजान, मौहम्मद कैफ, जहीर हसन की मौत हो गयी थी. वहीं, घटनास्थल पहुंच कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधीक्षक को संयुक्त टीम का गठित कर फरार आरोपियों की गिरफ्तार करने के निर्देश दिये थे.
खेड़ी खुर्द हत्याकांड में दो और गिरफ्तारियां - लक्सर पुलिस
क्षेत्र में छह मई को ग्राम खेड़ी खुर्द में गांव में हुए हत्याकांड में दो और गिरफ्तारियां हुईं हैं.
![खेड़ी खुर्द हत्याकांड में दो और गिरफ्तारियां laksar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-09:19:04:1621439344-uk-har-03-khedi-himself-arrested-two-more-accused-of-murder-vis-ukc10018-19052021171131-1905f-1621424491-310.jpg)
laksar
पढ़ें: निजी क्षेत्र के कर्मी की कोरोना से मौत होने पर परिवार को मिलेगा सात लाख का बीमा
वहीं, मामले में बोलते हुए कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी बचे अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस लगी हुई है, उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.