हरिद्वारः रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में विक्रम में सवार सिडकुल की एक कंपनी में कार्यरत कर्मचारी से मोबाइल फोन और नकदी लूटने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार (Police Arrested two Accused) किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, सिडकुल की एक कंपनी में कार्यरत अनुराग कुमार निवासी ग्राम मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश हाल पता रोशनाबाद ने पुलिस में एक मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि बीती 22 दिसंबर को कंपनी से विक्रम से हरिद्वार स्टेशन जाते समय भेल सेक्टर पांच के पास ऑटो में बैठे दो व्यक्तियों ने जंगल वाले रास्ते पर ले जाकर मारपीट की. इसके बाद जेब से मोबाइल फोन (Haridwar Mobile stolen) और 500 रुपए छीनकर फरार हो गए. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी.
ये भी पढ़ेंःहरिद्वार पुलिस मोबाइल चोर और स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया