उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

घटना को अंजाम देने की फिराक में थे दो युवक, चढ़े पुलिस के हत्थे - Laksar Kotwali in-charge Pradeep Chauhan

लक्सर में दो युवक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

Laksar
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Oct 6, 2021, 1:00 PM IST

Updated : Oct 6, 2021, 2:12 PM IST

लक्सर:पुलिस ने दो आरोपियों को तमंचे, जिंदा कारतूस और चाकू के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

सुल्तानपुर चौकी इंचार्ज अंकुर शर्मा पुलिस टीम के साथ वे झीवारेडी गांव के पचवली मंदिर के निकट गश्त कर रहे थे, उसी दौरान दो युवक बाइक से इस्माइलपुर चौक से आते हुए दिखाई दिए. जब पुलिस ने बाइक रोकने को कहा तो दोनों युवक भागने लगे. पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया. पुलिस ने बताया कि तलाशी के दौरान एक युवक के पास से 315 बोर का देसी तमंचा व जिंदा कारतूस व दूसरे से एक चाकू बरामद हुआ है.

पढ़ें-हल्द्वानी: जंगल में मिली नाबालिग लड़की की लाश, गला घोंटकर हत्या, 29 सितंबर से थी लापता

पुलिस की पूछताछ में युवकों ने बताया कि वो घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. पुलिस को आरोपियों ने अपना नाम प्रमोद चौहान और लाखन बताया है. दोनों केवलपुरी लक्सर के रहने वाले हैं. वहीं, कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि दोनों को अरेस्ट कर लिया गया है, दोनों युवक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. फिलहाल पुलिस आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

Last Updated : Oct 6, 2021, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details