लक्सर:पुलिस ने दो आरोपियों को तमंचे, जिंदा कारतूस और चाकू के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
सुल्तानपुर चौकी इंचार्ज अंकुर शर्मा पुलिस टीम के साथ वे झीवारेडी गांव के पचवली मंदिर के निकट गश्त कर रहे थे, उसी दौरान दो युवक बाइक से इस्माइलपुर चौक से आते हुए दिखाई दिए. जब पुलिस ने बाइक रोकने को कहा तो दोनों युवक भागने लगे. पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया. पुलिस ने बताया कि तलाशी के दौरान एक युवक के पास से 315 बोर का देसी तमंचा व जिंदा कारतूस व दूसरे से एक चाकू बरामद हुआ है.