उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दो सट्टेबाज और एक मोबाइल चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, मामला दर्ज - रुड़की पुलिस की कार्रवाई

रुड़की पुलिस ने दो सट्टेबाज और एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है.

Police arrested two bookies and a mobile thief
दो सट्टेबाज और एक मोबाइल चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

By

Published : Jan 13, 2021, 8:01 PM IST

Updated : Jan 13, 2021, 8:08 PM IST

रुड़की: गंगनहर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कोतवाली पुलिस ने दो सट्टेबाज और एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है. जिन्हें अब जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. पुलिस ने अहमद से चोरी किया मोबाइल भी बरामद किया है.

दो सट्टेबाज और एक मोबाइल चोर चढ़े पुलिस के हत्थे.

दरअसल, बीते दिन एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर मोबाइल चोरी होने की जानकारी दी थी. जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. साथ ही पुलिस ने मोबाइल को ट्रेस किया. जिसके बाद मोबाइल की लोकेशन रुड़की के रामपुर गांव की मिली. जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया. उसके पास से मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है.

पढ़ें: डीएनए टेस्ट के लिए कोर्ट में पेश नहीं हुए महेश नेगी, स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला

वहीं, दूसरी ओर रुड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए गांधी और मास्टर नाम के दो सट्टेबाज को गिरफ्तार किया है. इतना ही नहीं पुलिस ने इनके पास से 5600 रूपये की नकदी और सट्टे की पर्ची भी बरामद की है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर लिया है. जिन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

Last Updated : Jan 13, 2021, 8:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details