लक्सरः कोतवाली पुलिस ने प्रतिबंधित मांस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 80 किलो प्रतिबंधित मांस भी बरामद किया है. पुलिस ने बरामद मांस के सैंपल को जांच के लिए भेज दिया है और बाकी बचे मांस को नष्ट कर दिया है. वहीं, इस मामले में चार आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहे.
दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लक्सर के खड़ंजा कुतुबपुर गांव में गोकशी की जा रही है. मुखबिर की ओर से बताए गए स्थान पर पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की और खड़ंजा रोड से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जिनके पास 80 किलो प्रतिबंधित मांस भी बरामद हुआ. जबकि, उनके 4 साथी खेतों का फायदा उठाकर गायब हो गए.
ये भी पढ़ेंःशादी में दुल्हन के गहनों पर पड़ी थी नजर, लूटपाट मामले में चार आरोपी गिरफ्तार