उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Lakasr: प्रतिबंधित मांस के साथ दो गिरफ्तार, चार आरोपी चकमा देकर फरार - लक्सर में गोमांस

हरिद्वार जिले के लक्सर में पुलिस ने 80 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन चार आरोपी खेतों का फायदा उठाकर फरार हो गए. अब उन्हें पुलिस खोज रही है.

Police Arrested Two Accused with banned Meat
प्रतिबंधित मांस के साथ दो गिरफ्तार

By

Published : Mar 14, 2023, 10:33 PM IST

लक्सरः कोतवाली पुलिस ने प्रतिबंधित मांस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 80 किलो प्रतिबंधित मांस भी बरामद किया है. पुलिस ने बरामद मांस के सैंपल को जांच के लिए भेज दिया है और बाकी बचे मांस को नष्ट कर दिया है. वहीं, इस मामले में चार आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहे.

दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लक्सर के खड़ंजा कुतुबपुर गांव में गोकशी की जा रही है. मुखबिर की ओर से बताए गए स्थान पर पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की और खड़ंजा रोड से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जिनके पास 80 किलो प्रतिबंधित मांस भी बरामद हुआ. जबकि, उनके 4 साथी खेतों का फायदा उठाकर गायब हो गए.
ये भी पढ़ेंःशादी में दुल्हन के गहनों पर पड़ी थी नजर, लूटपाट मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह के मुताबिक, आरोपियों का नाम नदीम और उस्मान है. जो लक्सर कोतवाली क्षेत्र के खड़ंजा कुतुबपुर गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को 80 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ गिरफ्तार किया गया है. जबकि, चार आरोपी अभी फरार हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है.

बता दें कि प्रदेश में आए दिन गोकशी के मामले सामने आते रहते हैं. जिनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी करती है, लेकिन इस पर लगाम लगाया नहीं जा सका है. ज्यादातर गोकशी के मामले में मैदानी इलाकों से सामने आते हैं. पिछले महीने रुड़की से गोकशी के मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया था. जबकि, अन्य लोग फरार हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details