लक्सर:खानपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत छापेमारी करते हुए 20 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण सहित दो आरोपी किए गिरफ्तार किया है. जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
पुलिस ने 20 लीटर कच्ची शराब के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - Laksar latest news
अवैध शराब के खिलाफ खानपुर थाना पुलिस ने उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्सर के निर्देश पर यह कार्रवाई की है. पुलिस टीम ने मुखबिर के द्वारा बताए ठिकाने पर छापेमारी करते हुए मौके से 20 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि अवैध शराब के खिलाफ खानपुर थाना पुलिस ने उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्सर के निर्देश पर यह कार्रवाई की है. पुलिस टीम ने मुखबिर के द्वारा बताए ठिकाने पर छापेमारी करते हुए मौके से 20 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने यहां शराब भट्ठी को भी नष्ट कर दिया है.
पढ़ें-बाबा रामदेव ने नम आंखों से परम सहयोगी स्वामी मुक्तानंद को दी श्रद्धांजलि, बताया अपूरणीय क्षति
खानपुर थाना प्रभारी अरविंद रतूड़ी ने बताया कि गोवर्धनपुर चौकी क्षेत्र के अहियापुर गांव में शराब बनाने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपी को शराब बनाते पकड़ा गया है. जिनके पास से 20 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम जोगा सिंह और बलविंदर बताया है. दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए न्यायालय समक्ष पेश किया जा रहा है.