रुद्रपुरःउधम सिंह नगर के रुद्रपुर में मामूली बात पर फायर झोंकने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी हरमन सिंह से पुलिस ने एक तमंचा और खोका समेत बुलट भी बरामद किया है. आरोपी पर पूर्व में भी फायरिंग करने का आरोप है. फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. उधर, हरिद्वार में मिले शव की शिनाख्त हो गई है.
रुद्रपुर एसपी सिटी मनोज कत्याल (Rudrapur SP City Manoj Katyal) ने बताया कि बीती 2 जनवरी को गुरजीत सिंह अपने मित्र गुरमीत सिंह के साथ बाइक से मालिक कॉलोनी की ओर जा रहा था. तभी सामने से आरोपी हरमन सिंह बुलेट में सवार होकर मालिक कॉलोनी चौराहे पहुंचा और बाइक हटाने के लिए कहने लगा. जिसके बाद पीड़ित बाइक हटाने लगा तो वो गाली गलौज करने लगा. जब गुरजीत ने इसका विरोध किया तो आरोपी हरमन ने उसके ऊपर फायर झोंक दी. जिसमें वो बाल-बाल बच गया. जबकि, फायर झोंक कर आरोपी मौके से फरार हो गया.
वहीं, पीड़ित ने पुलिस को घटना की सूचना दी. जिस पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू. जिसमें एक और युवक यश घई का नाम भी प्रकाश में आया. मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी हरमन सिंह को सोबती होटल के पास से तमंचे के साथ गिरफ्तार किया. जबकि, यश को उसके घर से पुलिस ने साक्ष्य नष्ट करने के मामले में दबोचा है. वहीं, पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश सलाखों के पीछे भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंःबिहार की दो बहनों की बेबसी भरी दास्तां, मां की मौत हुई तो 'प्रिंस' ने भिक्षावृत्ति में धकेला