लक्सर:सीधडू इलाके में बीते चार महीने पहले हुई लूट का सोमवार को लक्सर पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास तमंजा, जिंदा कारतूस और चाकू बरामद हुआ है.
मामले का खुलासा करने के लिए हरिद्वार एसपी देहात स्वप्न किशोर लक्सर कोतवाली पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बताया कि बीती 28 अगस्त को नरेश पुत्र छतर सिंह निवासी सीधडू के यहां कुछ अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. तभी से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी.