उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर लूट का खुलासा: अवैध हथियार सहित दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - लक्सर लूट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों के खिलाफ कई थानों में आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है. पुलिस अभी इसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है.

Laksar robbery case
लक्सर लूट का खुलासा

By

Published : Nov 9, 2020, 3:26 PM IST

लक्सर:सीधडू इलाके में बीते चार महीने पहले हुई लूट का सोमवार को लक्सर पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास तमंजा, जिंदा कारतूस और चाकू बरामद हुआ है.

मामले का खुलासा करने के लिए हरिद्वार एसपी देहात स्वप्न किशोर लक्सर कोतवाली पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बताया कि बीती 28 अगस्त को नरेश पुत्र छतर सिंह निवासी सीधडू के यहां कुछ अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. तभी से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी.

पढ़ें-खटीमा: कच्ची शराब के दो तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई

इस बीच पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भूरा पुत्र धर्मवीर निवासी बिजोपुर और गुरमीत पुत्र पप्पू निवासी खानपुर को गिरफ्तार किया गया. जब दोनों आरोपियों से सख्ती के साथ पूछताछ की गई तो उन्होंने लक्सर और कलियर में हुई लूट की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है. पुलिस अभी इनका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. वहीं दोनों के खिलाफ विभिन्न थानों में आधा दर्जन से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details