उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Kulveer Murder Case: प्यार में रोड़ा बना तो बहन ने भाई का करवाया कत्ल, प्रेमी समेत दो गिरफ्तार - हरिद्वार की एसपी क्राइम रेखा याद

लक्सर के कुलवीर हत्याकांड में पुलिस ने बहन के प्रेमी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. कुलवीर की बहन ने ही अपने प्रेमी से कुलवीर की हत्या करवाई थी. कुलवीर की बहन का प्रेम प्रसंग पड़ोस के ही राहुल से चल रहा था. कुलवीर जब उनके प्यार में रोड़ा बना तो उन्होंने गला घोंटकर कुलवीर को मार डाला फिर घर पर ही दफना दिया.

Laksar Kulveer Murder Case
कुलवीर हत्याकांड

By

Published : Mar 13, 2023, 4:50 PM IST

प्यार में रोड़ा बना तो बहन ने भाई का करवाया कत्ल

लक्सरःढाढेकी ढाणा गांव में 17 वर्षीय कुलवीर की हत्या प्रेम प्रसंग में आड़े आने के चलते की गई थी. इसका खुलासा पुलिस ने किया है. पुलिस की मानें तो कुलवीर की बहन और उसके प्रेमी राहुल ने दोस्त कृष्णा के साथ मिलकर रस्सी से उसका गला घोंट दिया था. जिसके बाद उसके शव को राहुल के घर में दफना दिया था.

बहन का चल रहा था प्रेम प्रसंगःहरिद्वार की एसपी क्राइम रेखा यादव ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया. रेखा यादव ने बताया कि कुलवीर की बहन का पड़ोसी युवक राहुल से प्रेम संबंध चल रहा था. जब इसकी जानकारी कुलवीर को लगी तो बहन को काफी समझाया, लेकिन काफी समझाने बुझाने के बाद भी उसकी बहन अपने प्रेमी से छिप छिपकर मिलती रही. प्रेम संबंधों में रोड़ा बनने के कारण बहन ने प्रेमी ने मिलकर कुलवीर की हत्या करने की योजना बनाई.
संबंधित खबरें पढ़ेंःप्रेम प्रसंग में किशोर की हत्या, मकान की खुदाई करने पर मिला शव

बहन ने नींद की गोलियां खिलाई फिर प्रेमी के साथ भाई का गला घोंटाःबीती 6 फरवरी की रात को पहले तो कुलवीर की बहन ने पूरे परिवार को नींद की गोलियां दी और फिर राहुल और कृष्णा के साथ मिलकर कुलवीर की गला दबाकर हत्या कर दी. मौत हो जाने के बात तीनों ने मिलकर पड़ोस में ही थोड़ी दूर स्थित राहुल के मकान में कुलवीर के शव को दफन कर दिया.

दोनों आरोपी गिरफ्तार, कुलवीर की बहन से भी पूछताछ जारीः एसपी क्राइम रेखा यादव ने ये भी बताया कि हत्याकांड को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. कुलवीर की बहन से पूछताछ जारी है. गौर हो कि 12 मार्च को ढाढेकी ढाणा गांव स्थित राहुल के घर स्थित गड्ढे से कुलवीर का शव बरामद हुआ था. अब पुलिस दोनों आरोपी राहुल और कृष्णा को लेकर कोर्ट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details