लक्सर:शहर के पथरी थाना क्षेत्र पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से देसी तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस और मिर्च स्प्रे बरामद किया गया है. दोनों ही आरोपी लक्सर में एक ज्वेलर्स की एक दुकान लूटने की फिराक में थे. पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
ज्वेलर्स शॉप लूटने जा रहे शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे, देसी तमंचा और कारतूस बरामद - two criminals are in police
हरिद्वार रोड पर पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार.
दरअसल, बुधवार को हरिद्वार रोड पर पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान पुलिस ने हरिद्वार की ओर से एक बिना नंबर प्लेट की पल्सर बाइक को आते देखा और शक के आधार पर बाइक सवार दोनों युवकों की तलाशी ली. जिसमें पुलिस को आरोपियों के पास से देसी तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए.
सीओ राजन सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी लक्सर एक ज्वेलर्स की दुकान को लूटने जा रहे थे. आरोपियों ने अपना नाम जसवीर और दिव्यांशु बताया है जोकि बिजनौर के रहने वाले हैं.