लक्सर: पुलिस ने खाई बाड़ी करते हुए दो सटोरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.आरोपियों के पास से नगदी व सट्टा पर्चियां भी बरामद की गई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है.
बता दें लक्सर कोतवाली क्षेत्र के बसेड़ी गांव में पुलिस को सट्टे की खाई बाड़ी की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर मौके से दो युवकों को सट्टे की खाई बाड़ी करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
वहीं, पुलिस तलाशी में आरोपियों के पास से 2600 रुपये की नगदी और सट्टा पर्चियां भी बरामद हुई है. दोनों युवक की पहचान सहरुन व मेहताब के रूप में हुई है. जो बसेड़ी गांव के ही रहने वाले है.