उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने दो सटोरियों को रंगे हाथ किया गिरफ्तार - दो सटोरियों

पुलिस को लक्सर कोतवाली क्षेत्र के बसेड़ी गांव में सट्टे की खाई बाड़ी होने की सूचना मिली थी. जिसके पर पुलिस ने गांव में छापेमारी कर दो युवकों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने छापेमारी कर दो सटोरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया.

By

Published : Aug 27, 2019, 7:55 PM IST

लक्सर: पुलिस ने खाई बाड़ी करते हुए दो सटोरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.आरोपियों के पास से नगदी व सट्टा पर्चियां भी बरामद की गई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है.

पुलिस ने छापेमारी कर दो सटोरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया.

बता दें लक्सर कोतवाली क्षेत्र के बसेड़ी गांव में पुलिस को सट्टे की खाई बाड़ी की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर मौके से दो युवकों को सट्टे की खाई बाड़ी करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

वहीं, पुलिस तलाशी में आरोपियों के पास से 2600 रुपये की नगदी और सट्टा पर्चियां भी बरामद हुई है. दोनों युवक की पहचान सहरुन व मेहताब के रूप में हुई है. जो बसेड़ी गांव के ही रहने वाले है.

यह भी पढ़ें-लक्सर: युवक को सोशल मीडिया पर आपत्तिनजक पोस्ट करना पड़ा भारी, पुलिस ने भेजा जेल

गौरतलब है कि लक्सर क्षेत्र के सुल्तानपुर, बसेड़ी ,बहादरपुर, लक्सरी गांव समेत कई इलाकों में सट्टे की खाई बड़ी का काला कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है.

दो दिन पहले भी पुलिस ने छापेमारी कर 1 सटोरिये को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. वहीं, पुलिस का कहना है कि जहां से सट्टे की सूचना मिल रही है. वहां तत्काल कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details