लक्सरःहरिद्वार जिले में चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने लक्सर में निर्माणाधीन मकान से मोटर और हैंडपंप चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया है.
बता दें कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र की अग्रवाल कॉलोनी में एक भवन निर्माण का कार्य चल रहा है. यहां चोरों ने पानी की मोटर पर हाथ साफ कर दिया. जिसके बाद मकान मालिक राहुल ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन शातिर चोर तुषार पुत्र राजकुमार निवासी मोहल्ला सिमली, विक्की पुत्र धर्मपाल निवासी केशव नगर और अनु निवासी सिमली को गिरफ्तार किया है. मौके पर आरोपियों के पास से मोटर भी बरामद कर ली है.