उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यूपी से उत्तराखंड में हो रही स्मैक की तस्करी, तीन तस्कर गिरफ्तार - 3 smugglers arrested for smuggling charas from UP to Uttarakhand

यूपी से बड़ी मात्रा में उत्तराखंड में नशीले पदार्थों की तस्करी की जा रही है. ऐसे ही दो नए मामले सामने आये हैं. पहला मामला नैनीताल जिले के हल्द्वानी का है, जहां पुलिस ने 35 लाख रुपए की स्मैक पकड़ी है. वहीं, दूसरी मामला हरिद्वार के लक्सर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां भी पुलिस ने स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

3 smugglers arrested for smuggling charas from UP to Uttarakhand
यूपी से उत्तराखंड में हो रही चरस की तस्करी

By

Published : Aug 19, 2022, 3:33 PM IST

Updated : Aug 19, 2022, 4:24 PM IST

हल्द्वानी/लक्सर: नैनीताल पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कामयाबी हासिल की है. हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने स्मैक की बड़ी खेप बरामद की है. चेकिंग अभियान के दौरान बाइक सवार दो युवकों से 350 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. वहीं, दूसरी ओर लक्सर की सुल्तानपुर चौकी पुलिस ने भी एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार स्मैक तस्कर से 19.20 ग्राम स्मैक, एक तराजू और करीब छह हजार रुपए की नकदी बरामद की गई है.

हल्द्वानी में 350 ग्राम स्मैक बरामद: एसपी क्राइम जगदीश चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस और एसओजी ने मुखबिर की सूचना पर गौलापार तीनपानी के पास चेकिंग अभियान चला रखा था. इस दौरान बाइक सवार दो युवकों से 350 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. पकड़े गए तस्कर उत्तर प्रदेश के बरेली और बदायूं जिले के रहने वाले हैं, जो हल्द्वानी में रहकर राजमिस्त्री का काम करते थे. पकड़ी गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 35 लाख रुपए बताई जा रही है. पूछताछ में दोनों तस्करों ने बताया कि वे बरेली से स्मैक लाकर हल्द्वानी में सप्लाई करते थे. आरोपियों के पास से एक बाइक भी बरामद की गई है. जिससे स्मैक की तस्करी की जा रही थी. पकड़े गए आरोपियों का नाम अशर्फीलाल जो उत्तर प्रदेश मीरगंज जबकि दूसरा आरोपी शिव कुमार कश्यप दातागंज बदायूं का रहने वाला है. पढ़ें-UKSSSC Paper Leak में धामपुर से जेई गिरफ्तार, STF ने यूपी के नकल माफिया पर डाला हाथ

पुलिस के अनुसार नैनीताल जनपद में इस वर्ष जनवरी माह से 31 जुलाई तक नशे के कुल 106 मामले पंजीकृत किये गये हैं. जिसमें 137 लोगों के कब्जे से 3.916 किलोग्राम स्मैक, 19 किलो 696 ग्राम 69 मिग्रा चरस ,(3) 117.971 किग्राम गांजा, 3083 नशीले इन्जेक्शन 60 सिरंजी, 541 ग्राम हेरोइन बरामद किए गए हैं.

लक्सर में 19.20 ग्राम स्मैक बरामद:लक्सर की सुल्तानपुर चौकी पुलिस ने भी एक स्मैक तस्कर(Charas smuggler arrested in Laksar) को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार स्मैक तस्कर का नाम महफूज है जो उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले का निवासी है. आरोपी के कब्जे से 19.20 ग्राम स्मैक, एक तराजू और करीब छह हजार रुपए की नकदी भी बरामद हुई है. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है. हेमेन्द्र सिंह नेगी पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्सर ने बताया कि बीती शाम सुल्तानपुर चौकी इंचार्ज मनोज नौटियाल बेगम पुल पर चेकिंग कर रहे थे, इसी दौरान एक युवक पर शक होने पर पुलिस टीम ने उसे रोककर तलाशी ली. जिसके बाद उसके कब्जे से स्मैक, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और करीब 6 हजार रुपए की नकदी बरामद हुई है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई.
पढ़ें-UKSSSC पेपर लीक मामले के आरोपी हाकम सिंह की DGP के साथ फोटो वायरल, देनी पड़ी सफाई

Last Updated : Aug 19, 2022, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details