हल्द्वानी/लक्सर: नैनीताल पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कामयाबी हासिल की है. हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने स्मैक की बड़ी खेप बरामद की है. चेकिंग अभियान के दौरान बाइक सवार दो युवकों से 350 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. वहीं, दूसरी ओर लक्सर की सुल्तानपुर चौकी पुलिस ने भी एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार स्मैक तस्कर से 19.20 ग्राम स्मैक, एक तराजू और करीब छह हजार रुपए की नकदी बरामद की गई है.
हल्द्वानी में 350 ग्राम स्मैक बरामद: एसपी क्राइम जगदीश चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस और एसओजी ने मुखबिर की सूचना पर गौलापार तीनपानी के पास चेकिंग अभियान चला रखा था. इस दौरान बाइक सवार दो युवकों से 350 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. पकड़े गए तस्कर उत्तर प्रदेश के बरेली और बदायूं जिले के रहने वाले हैं, जो हल्द्वानी में रहकर राजमिस्त्री का काम करते थे. पकड़ी गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 35 लाख रुपए बताई जा रही है. पूछताछ में दोनों तस्करों ने बताया कि वे बरेली से स्मैक लाकर हल्द्वानी में सप्लाई करते थे. आरोपियों के पास से एक बाइक भी बरामद की गई है. जिससे स्मैक की तस्करी की जा रही थी. पकड़े गए आरोपियों का नाम अशर्फीलाल जो उत्तर प्रदेश मीरगंज जबकि दूसरा आरोपी शिव कुमार कश्यप दातागंज बदायूं का रहने वाला है. पढ़ें-UKSSSC Paper Leak में धामपुर से जेई गिरफ्तार, STF ने यूपी के नकल माफिया पर डाला हाथ