रुड़की:सिविललाइन कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चेकिंग के दौरान प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शनों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों के कब्जे से हजारों रुपए की नकदी और दो मोटरसाइकिल भी बरामद की है. पुलिस अभी तीनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है.
रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के चौकी सोतबी के उपनिरीक्षक संजय नेगी ने अपनी टीम के साथ कलियर रोड पर पुरानी सब्जी मंडी के पास चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान पुलिस ने दो अलग-अलग मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्ध व्यक्तियों को रोका. तीनों की तलाशी के दौरान इनके कब्जे से 760 प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शन बरामद किए गए. इसके साथ ही 11,610 रुपए की नकदी और दो मोटरसाइकिल बरामद की है.
पढ़ें- लालकुआं-किच्छा हाईवे पर मिला पशुपालन विभाग के कर्मचारी का शव, SDRF में तैनात है बेटा