उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शौक पूरा करने के लिए बने स्मगलर, 20 लाख की ड्रग्स के साथ दो छात्र गिरफ्तार - शौक पूरा करने के लिए बने स्मगलर

देवभूमि उत्तराखंड में नशे पर बड़ा चोट करते हुए एक संयुक्त अभियान में स्पेशल टास्क फोर्स और एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने 21,360 नशीले कैप्सूल और लगभग 20 लाख रुपए के 2490 इंजेक्शन के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 15, 2022, 5:59 PM IST

Updated : Sep 15, 2022, 9:50 PM IST

हरिद्वार/रुड़की: देवभूमि उत्तराखंड में नशे पर बड़ा चोट करते हुए एक संयुक्त अभियान में स्पेशल टास्क फोर्स, भगवानपुर पुलिस और एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने 21,360 नशीले कैप्सूल और लगभग 20 लाख रुपए के 2490 इंजेक्शन के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

भगवानपुर थाना पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने दो बाइक सवारों को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास पुलिस को एक पेटी 21,360 कैप्सूल और दूसरी पेटी में 2490 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए हैं.

पुलिस ने बताया कि एसटीएफ के निरीक्षक शरद चंद गुसाई की टीम को तस्करों को बारे में सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने का जाल बिछाया. संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर भगवानपुर फ्लाईओवर के पास मरकज कट के सामने बाइक सवार दो युवकों पकड़ लिया. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मुख्तदिर अहमद एवं नदीम निवासी ग्राम बिजौली कोतवाली मंगलौर बताया है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया.

भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वह नशे का सामान लक्सर के एक मेडिकल स्टोर स्वामी एवं मंगलौर में एक चिकित्सक के कंपाउंडर से खरीदते थे. वहीं मामले में लक्सर के हर्ष गोयल एवं मंगलौर के जावेद की पुलिस तलाश कर रही है.
पढ़ें-ससुराल में तीसरे मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरा युवक, मौत

महंगे शौक ने बना दिया नशे का तस्कर:वहीं पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि घर से केवल पढ़ाई के लिए ही उन्हें पैसे मिलते थे, लेकिन उनके महंगे शौक के कारण वह परेशान रहते थे, जिसके चलते उन्होंने यह धंधा शुरू कर दिया. नशे के इंजेक्शन एवं कैप्सूल कम कीमत में आते हैं, जबकि वह काफी महंगे बिकते हैं. जिससे उनको काफी मुनाफा हो रहा था.

दोनों युवकों ने किया हुआ है बी-फार्मा: वहीं पकड़े गए दोनों आरोपियों ने दिल्ली-देहरादून मार्ग स्थित एक विश्वविद्यालय से बी-फार्मा किया हुआ है, उसी समय से दोनों में दोस्ती है, पिछले एक साल से दोनों युवक नशे का यह कारोबार कर रहे हैं.
पढ़ें-नानकमत्ता के जंगल में पुलिस ने 6 शराब भट्टियां तोड़ी, 15 हजार लीटर लहन की नष्ट

पथरी में चरस तस्कर गिरफ्तार: भगवानपुर के अलावा पथरी थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने 250 चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. पकड़े गए आरोपी का नाम मालू पुत्र मेहबूब निवासी घिससूपुरा है. बता दें कि बीते दिनों पथरी थाना क्षेत्र के दो गांवों में जहरीली शराब पीने से 9 लोगों की मौत हो गई थी.

Last Updated : Sep 15, 2022, 9:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details