उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गन्ने के खेत में लगाई थी शराब की भट्टी, पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा - हरिद्वार जिले में कच्ची शराब

हरिद्वार जिले में कच्ची शराब तैयार वाले बाज नहीं आ रहे हैं. यहां कई लोगों की मौत कच्ची शराब पीने से हो चुकी है, लेकिन इस काले धंधे पर लगाम नहीं लग पा रहा है. यही वजह है कि आए दिन कच्ची शराब के भट्टी बरामद हो रहे हैं. पथरी थाना क्षेत्र में भी दो तस्करों को पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा है. इसके अलावा अकोधा खुर्द गांव में भी एक तस्कर हत्थे चढ़ा है.

Police Arrested three Accused With Raw Liquor
शराब तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Dec 30, 2022, 8:11 PM IST

Updated : Dec 30, 2022, 8:30 PM IST

हरिद्वारःपथरी शराब कांड में कई लोगों की मौत हो चुकी है. बावजूद इसके अभी भी कई इलाकों में कच्ची शराब बनाने और बेचने का कारोबार चल रहा है. इसी कड़ी में पथरी थाना पुलिस ने छापेमारी कर कच्ची शराब बनाते दो लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इसके अलावा लक्सर में गन्ने के खेत में छापेमारी कर शराब की भट्टी पकड़ी, लेकिन छापेमारी की भनक लगते ही तस्कर फरार हो गए.

बता दें कि पथरी थाना क्षेत्र में कच्ची शराब का कारोबार सबसे ज्यादा संचालित होता आया है. कच्ची शराब पीने से इस इलाके में कई लोगों की जान भी जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद न तो कच्ची शराब बनाने का सिलसिला थमता है और न ही इसे बेचने पर पुलिस अंकुश लगा पाती है. पथरी थाना पुलिस ने आज भी मुखबिर की सूचना पर इलाके में छापेमारी करते हुए 2 लोगों को कच्ची शराब बनाते रंगे हाथों धर दबोचा.
ये भी पढ़ेंःबिजनेस पार्टनर ने किया युवती का रेप, दो बार गर्भपात कराने का भी आरोप

पुलिस ने मौके से करीब 90 लीटर कच्ची शराब, लहन, भट्टी और अन्य सामान भी बरामद किया है. पुलिस ने मौके से एक बाइक भी पकड़ी है. थानाध्यक्ष पथरी पवन डिमरी ने बताया कि पुलिस ने सुनील और गुलशन निवासी पथरी को रंगे हाथों कच्ची शराब बनाते हुए पकड़ा है. पकड़े गए दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

लक्सर में गन्ने के खेत में लगाई थी शराब की भट्टीःलक्सर पुलिस टीम ने मोहम्मदपुर कुन्हारी गांव से सटे गन्ने के खेत में छापेमारी (Liquor made in Sugarcane field) कर भट्टी, सिलेंडर, भिगोना और तीन का ड्रम समेत कई उपकरण बरामद किए. इस दौरान पुलिस की भनक लगते ही दो तस्कर फरार होने में कामयाब रहे. मौके से 10 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की गई. उधर, दूसरी तरफ पुलिस टीम ने अकोधा खुर्द गांव के तिराहे से भी एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. जिसके कब्जे से पांच लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई है.

Last Updated : Dec 30, 2022, 8:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details