उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

साधु की झोपड़ी में महिला से रेप की कोशिश, नाराज लोगों ने लगाई आग, 3 गिरफ्तार - हरिद्वार में तीन लोग गिरफ्तार

हरिद्वार में साधु की झोपड़ी में महिला से रेप की कोशिश का मामला सामने आया है. घटना से गुस्साए लोगों ने झोपड़ी को आग के हवाले कर दिया है. इस दौरान जमकर हंगामा भी हुआ. महिला का आरोप है कि साधु और एक अन्य व्यक्ति ने नशीला पदार्थ खिला दिया. जिसके बाद दुष्कर्म का प्रयास किया.

Haridwar people burnt Saints Hut
साधु की पिटाई

By

Published : Sep 21, 2022, 8:22 PM IST

Updated : Sep 21, 2022, 8:29 PM IST

हरिद्वार: कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र के रोड़ी बेलवाला इलाके में बुधवार शाम उस समय हंगामा हो गया, जब लोगों ने एक साधु और उसके साथियों की जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद गुस्साए लोगों ने साधु की झोपड़ी पर आग लगा दी. एक महिला ने साधु के साथियों पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है.

जानकारी के अनुसार, रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में सनकी नंबर 17 के पास स्थित झुग्गी झोंपड़ियों से बुधवार शाम चीखने चिल्लाने की आवाज आने लगी. लोगों ने अंदर देखा तो एक वहां एक व्यक्ति नशे की हालत में था, जबकि एक महिला चिल्ला रही थी. झोपड़ी के अंदर एक साधु और दो अन्य व्यक्ति भी थे.
ये भी पढ़ेंःदहेज के लिए मां पर खौलता पानी फेंका, गर्म तवे से जलाया...बच्चों से सुनिए हैवान दादी की कारस्तानी

महिला ने लोगों को बताया कि फखरुद्दीन नाम का एक शख्स उसे और उसके पति को बरेली (यूपी) से बहला-फुसलाकर अपने साथ हरिद्वार लाया था और उनको रोड़ी बेलवाला में इस साधु की झोपड़ी में रखा. यहां उन्हें कोई नशीला पदार्थ खिला दिया जिसके बाद महिला से दुष्कर्म का प्रयास (Rape with woman in Saints Hut) किया गया. महिला का रोना चीखना सुन आस-पास के लोग गुस्से में आ गए और उन्होंने साधु के साथ फखरुद्दीन और एक अन्य व्यक्ति की जमकर लाठी डंडों से पिटाई कर दी.

लोगों में साधु के प्रति इतना गुस्सा था कि उन्होंने उसकी झोपड़ी में भी आग (Haridwar people burnt Saints Hut) लगा दी. मौके पर पहुंची घोड़ा पुलिस ने स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया. कोतवाली हरिद्वार इंचार्ज राकेंद्र कठैत ने बताया कि इस मामले में फिलहाल पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Sep 21, 2022, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details