उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में गोकशी करते तीन आरोपी गिरफ्तार, 150 किलो मांस बरामद

हरिद्वार में गोवंश संरक्षण स्क्वायड टीम ने सलेमपुर क्षेत्र में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मौके से 150 किलो मांस भी बरामद किया है. कोतवाली रानीपुर इंचार्ज ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी है.

haridwar
हरिद्वार

By

Published : Oct 2, 2022, 1:06 PM IST

हरिद्वार:उत्तराखंड में गोवंश संरक्षण स्क्वायड का गठन होने के बाद से लगातार गोवंश हत्यारे पुलिस के हत्थे चढ़ा रहे हैं. रविवार सुबह गढ़वाल परिक्षेत्र की गोवंश संरक्षण स्क्वायड टीम को सूचना मिली की सलेमपुर क्षेत्र में कुछ लोग एक घर में गोवंश काट रहे हैं. इस सूचना के आधार पर पहुंची टीम ने मौके से करीब 150 किलो गोवंश के साथ चार जिंदा पशुओं बरामद किया. टीम ने मौके से तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

गोवंश स्क्वायड के उपनिरीक्षक शरद सिंह और उप निरीक्षक आशीष कुमार को रविवार सुबह सूचना मिली कि सलेमपुर क्षेत्र में इकराम नामक व्यक्ति की ढेर में गोवंश को काटा जा रहा था. मौके पर पहुंची टीम ने करीब डेढ़ क्विंटल गोवंश बरामद किया है. टीम ने मौके से चार गोवंश बरामद किए, जिन्हें काटने की तैयारी थी. टीम ने मौके से वह स्कूटर भी बरामद किया है, जिस पर रखकर मांस को सप्लाई किया जाता था.
पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय करेंसी में व्यापार करने का लालच देकर करता था ठगी, देहरादून पुलिस ने MP से दबोचा

मौके से तीन तस्करों को भी पुलिस ने दबोचा है. कोतवाली रानीपुर इंचार्ज रमेश तनवार ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details