उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

AE-JE paper leak case: पुलिस ने 50 हजार के इनामी समेत 3 आरोपियों को किया अरेस्ट, खाते में जमा 14 लाख किए फ्रीज - उत्तराखंड पेपर लीक केस

यूकेपीएससी के एई और जेई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में एसआईटी और हरिद्वार पुलिस ने 50 हजार रुपए के इनामी आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया हैं. पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 23, 2023, 6:10 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) की सहायत अभियंता (एई) और अवर अभियंता (जेई) भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में पुलिस को एक और कामयाबी मिली है. पुलिस ने इस मामले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) ने जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें से एक पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित हैं.

एई और जेई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में 50 हजार इनामी आरोपी का नाम अनुराग पांडे बताया जा रहा है, जो उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के निलंबित अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी का रिश्तेदार है. बता दें कि संजीव चतुर्वेदी फिलहाल पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में जेल में बंद है. एसआईटी को अनुराग पांडे के बैंक खाते में करीब 13 लाख 41 हजार रुपए रकम मिली है, जिसके एसआईटी ने फ्रीज करा दिया है.
पढ़ें-Paper Leak Case: AE-JE और पटवारी पेपर लीक केस में तीन और गिरफ्तारियां, पुलिस की रडार पर कई कोचिंग सेंटर

बताया जा रहा है कि अनुराग पांडे ने हरिद्वार जिले के मंगलौर में किराए का कमरा लेकर अभ्यर्थियों को पेपर उपलब्ध कराया था. इसकी एवज में उसने अभ्यर्थियों से मोटी रकम वसूल की थी. बता दें कि एई और जेई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में पुलिस अभीतक 9 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं. वहीं, पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में अभीतक 15 आरोपी जेल जा चुके हैं. दोनों ही मामलों में कई और आरोपियों की पुलिस को तलाश है.

जानकारी देते हुए हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आज 23 फरवरी को जेई और एई पेपर लीक मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. 50 हजार का इनामी आरोपी अनुराग पांडे मूल रूप से यूपी के बलिया का रहने वाला है. वहीं, अन्य दोनों आरोपियों का नाम विशु और अवनीश है, जिनके पास से कुल तीन लाख रुपए बरामद हुए है. इसके साथ ही इन आरोपियों के पास से छात्रों के कुछ दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. इन्होंने ऊढल हेड़ी लक्सर क्षेत्र में कुछ परीक्षार्थियों को एक मकान में प्रश्नपत्र पढ़ाया था, इसी के आधार पर इनकी गिरफ्तारी हुई है.
पढ़ें-Recruitment Scam: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिए AE और JE परीक्षा की जांच के आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details