उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार, 90 लीटर तेल बरामद

लक्सर क्षेत्र में लंबे समय से ट्रांसफार्मर से तेल चोरी कि शिकायत मिल रही थी. पुलिस के अनुसार मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पुलिस नलकूप पर पहुंची.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Sep 9, 2019, 4:45 PM IST

लक्सर: पुलिस ने क्षेत्र में तीन ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. जो पुलिस के लिए लंबे समय से सिरदर्द बने हुए थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से 90 लीटर ट्रांसफार्मर का तेल, दो बड़ी प्लास्टिक कैन और ट्रांसफार्मर काटने का औजार बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

पुलिस ने ट्रांसफार्मर तेल चोरी करने वाले युवकों को किया अरेस्ट.

गौर हो कि क्षेत्र में लंबे समय से ट्रांसफार्मर से तेल चोरी कि शिकायत मिल रही थी. मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पुलिस नलकूप पर पहुंची. पुलिस को आता देख तीनों युवक भागने लगे. लेकिन रायसी पुलिस की घेराबंदी के कारण तीनों युवकों को कुछ ही दूरी पर धर दबोच लिया गया.

पढ़ें-बागेश्वर: ऑडियो वायरल मामले में SP ने की कार्रवाई, सिपाही निलंबित

जिनके पास से पुलिस ने 90 लीटर ट्रांसफार्मर का तेल, दो बड़ी प्लास्टिक कैन और ट्रांसफार्मर काटने का औजार बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के नाम छोटू राजन, संदीप, शीश कुमार है. तीनों आरोपी निवासी महाराजपुर खुर्द के रहने वाले हैं. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी राजन सिंह ने बताया कि लगातार तेल चोरी की घटनाएं ट्रांसफार्मर से हो रही थी, देर रात मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details