हरिद्वार: सिडकुल स्थित एक बड़ी औद्योगिक इकाई से लाखों रुपए की चांदी पर हाथ साफ करने वाले शातिर चोर को सिडकुल पुलिस ने 3 दिन के भीतर न केवल धर दबोचा. बल्कि चुराई गई करीब 24 किलो चांदी भी बरामद कर ली. वही कोतवाली रानीपुर पुलिस ने एक लग्जरी कार से 7 पेटी शराब बरामद की है. इन दोनों मामलों में पुलिस ने कुल 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
25 लाख रुपए की चोरी हुई चांदी का खुलासा: सिडकुल स्थित C&S इलेक्ट्रिकल के सीनियर सिक्योरिटी ऑफिसर ने मंगलवार को सिडकुल थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी फैक्ट्री में प्रयोग होने वाली करीब 24 किलो 192 ग्राम चांदी गायब है, जिसकी बाजार कीमत करीब 2,50,0000 रुपए हैं. शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल मामले की जांच शुरू की.
पढ़ें-आरती हत्याकांड का खुलासा: रॉन्ग नंबर से प्यार, शादी और फिर हत्या तक पहुंची बात
सीसीटीवी में कैद हुआ चोर:पुलिस ने फैक्ट्री में लगे तमाम 24 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने शुरू की, लेकिन हाथ कुछ नहीं लगा. थानाध्यक्ष का कहना है कि चोर ने 25 सीसीटीवी में से 24 सीसीटीवी की फुटेज ही डिलीट कर दी थी, लेकिन वह एक सीसीटीवी की फुटेज डिलीट करना भूल गया और इसी सीसीटीवी फुटेज से चोर का चेहरा उजागर हो गया.
फैक्ट्री में ही छुपाई चांदी:पुलिस ने बताया कि चोर की पहचान फैक्ट्री में ही काम करने वाले नितिन निवासी बहादराबाद के रूप में हुई, जिसने फैक्ट्री में ही चांदी को छुपा कर रखा हुआ था. आरोपी की निशानदेही पर फैक्ट्री परिसर से ही चोरी की गई चांदी बरामद कर ली गई है.
चोर के मसूबों पर फिरा पानी: पूछताछ में आरोपी चोर ने बताया कि वह धीरे-धीरे करके इस चांदी को फैक्ट्री से बाहर निकाल लेता, लेकिन एक सीसीटीवी फुटेज ने उसके सारे मंसूबों पर पानी फेर दिया है.
पढ़ें-ऋषिकेश में सड़क पर फिसली युवक की बाइक, मौके पर ही हुई मौत
शराब तस्कर गिरफ्तार:कोतवाली रानीपुर पुलिस ने भी एक शातिर शराब तस्कर को 7 पेटी अंग्रेजी व देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. रानीपुर क्षेत्र का ही रहने वाला राजा एक लग्जरी गाड़ी में शराब की सप्लाई किया करता था, ताकि पुलिस को उसपर शक न हो. हालांकि पुलिस उसकी काफी समय से तलाश कर रही थी.
बुधवार सुबह पुलिस ने चेकिंग के दौरान पथरी पावर हाउस के पास से आरोपी राजा को कार में शराब ले जाते रंगे हाथों धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में चालान कर दिया है. कोतवाली रानीपुर इंचार्ज कुंदन सिंह राणा ने बताया कि इस तस्कर के बारे में बीते कई दिनों से सूचना मिल रही थी, लेकिन यह हमेशा पुलिस को गच्चा देकर निकल जाता था, लेकिन आज आखिरकार यह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.