हरिद्वार:लक्सर के खानपुर थाना क्षेत्र स्थित कलसिया गांव (Laksar Kalsia Village) निवासी ने एक ग्रामीण ने दो पड़ोसियों पर चोरी की वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है. ग्रामीण द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर खानपुर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं हरिद्वार में पुलिस ने कनखल थाना क्षेत्र में तीन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चोर को गिरफ्तार (Haridwar theft arrested) किया है. साथ ही पुलिस ने उसके पास से चोरी का सामान बरामद कर लिया है.
लक्सर कलसिया गांव निवासी एक युवक ने खानपुर थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रात को उसके घर में दो चोर घुस आए. सुबह चार बजे उसका भाई ड्यूटी पर जाने के लिए उठा और कमरे का दरवाजा खोलने लगा तो दरवाजा अंदर से बंद था. शक होने पर उसने दरवाजा तोड़ा तो पड़ोस के ही रहने वाले दो लोग उसे धक्का देकर भाग गए. उसने अंदर जाकर देखा तो कमरे का सामान बिखरा हुआ था.
पढ़ें-केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर पतंजलि के कर्मचारियों और डिस्ट्रीब्यूटर से धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज
कमरे में रखे करीब दो लाख के गहने तथा साढ़े बारह बाजार की नकदी भी गायब (Haridwar theft incident) थी. ग्रामीण ने पुलिस को इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं पुलिस इस मामले को संदिग्ध मानकर चल रही है. खानपुर थाना प्रभारी अरविंद रतूड़ी ने बताया कि तहरीर देने वाले और चोरी करने वाले दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है. दोनों पक्षों में पहले भी विवाद हो चुका है. इसलिए मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
हरिद्वार में चोर गिरफ्तार:वहीं दूसरी ओर हरिद्वार में पुलिस ने कनखल थाना क्षेत्र में तीन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चोर को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने उसके पास से चोरी का सामान बरामद कर लिया है. कनखल थाना क्षेत्र में पहले एक स्कूटी फिर एक स्पेयर पार्ट्स की दुकान और फिर पायलट बाबा के आश्रम में चोरी की वारदातों को अंजाम देकर चोर ने कनखल पुलिस की नींद उड़ाई हुई थी. इन तीनों चोरियों में पुलिस को सुराग मिला था कि यह तीनों घटनाएं एक ही चोर द्वारा अंजाम दी गई हैं. जिसके बाद जगजीतपुर चौकी पुलिस इस चोर की धरपकड़ में लगी हुई थी.