रुड़की: नगर के मंगलौर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. एक शादीशुदा व्यक्ति ने आठवीं क्लास की छात्रा को नशीली दवा पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया है. पीड़िता के परिवार ने मामले में पुलिस को तहरीर दी थी. जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.
सीओ डीएस रावत ने बताया कि नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था. जिसमें पीड़ित परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.