उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में किरायेदार ही ले उड़ा मकान मालिक के लाखों के जेवरात, दो आरोपी गिरफ्तार

रुड़की में एक मकान मालिक को किरायेदार रखा भारी पड़ गया. किरायेदार ने उसके जेवरात और विदेशी करेंसी चुरा लिए. इसका खुलासा अब हुआ है. दरअसल, करीब डेढ़ महीने पहले अज्ञात चोर ने एक शख्स के कीमती जेवरात उड़ा लिए थे. जिसके बाद से ही पुलिस आरोपियों को खोज रही थी. इसी बीच पुलिस ने चोर को पकड़ा, लेकिन वो शख्स का किरायेदार निकला, जिसने अपने दोस्त के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

Police Arrested Tenant who Stole Jewellery
रुड़की में किरायेदार निकले चोर

By

Published : May 24, 2023, 10:23 PM IST

Updated : May 24, 2023, 10:49 PM IST

रुड़की में किरायेदार समेत दो आरोपी गिरफ्तार.

रुड़कीः सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने करीब डेढ़ महीने पहले हुई चोरी का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी के जेवरात और विदेशी करेंसी से अर्जित की पांच लाख की रकम बरामद की है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया और जेल भेज दिया है.

बता दें कि बीती 5 अप्रैल को सिविल लाइन निवासी नरेंद्र वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उनके घर से कीमती जेवरात और विदेशी करेंसी चोरी हुई है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई थी. अब जाकर आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी. सीआईयू रुड़की और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने दो आरोपी कार्तिक और विकास सैनी निवासी रुड़की को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में एक आरोपी 5 हजार रुपए का इनामी है.
ये भी पढ़ेंःपुलिस की लापरवाही से चली गई दो की जान!, जिंदगी और मौत से लड़ रही मासूम, पूरी चौकी लाइन हाजिर

उन्होंने बताया मुख्य आरोपी कार्तिक नरेंद्र वर्मा का किरायदार है. पुलिस ने आरोपियों से 5 लाख रुपए की रकम बरामद की है, जो चोरी के जेवरात और विदेशी करेंसी बेचकर अर्जित की थी. वहीं, आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने जो विदेशी करेंसी चोरी की थी, उसे एक्सचेंज कर दी थी. जिस संबंध में विस्तृत जानकारी ली जा रही है. एसपी देहात स्वप्न किशोर ने बताया आरोपी कार्तिक पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने 5 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था. पूछताछ के आधार पर पुलिस अन्य पहलुओं पर भी काम कर रही है.

Last Updated : May 24, 2023, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details