रुड़की/विकासनगर/काशीपुर:उत्तराखंड पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ अभियान चला रखा है. बुधवार को पुलिस हरिद्वार, उधमसिंहनगर और देहरादून जिले के अलग-अलग थानों क्षेत्र से नशा तस्करों को पकड़ा है. सबसे ज्यादा स्मैक हरिद्वार जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र से करीब 12 लाख रुपए की पकड़ी गई है.
भगवानपुर से 12 लाख रुपए की स्मैक पकड़ी गई: रुड़की में एसपी देहात प्रमेंद्र डोभाल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने भगवानपुर थाना क्षेत्र से मुखबिर की सूचना पर 260. 27 ग्राम स्मैक पकड़ी है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 12 लाख रुपए है.
रुड़की पुलिस ने 12 लाख की स्मैक पकड़ी पढ़ें-हरिद्वार: किडनैप हुई किशोरी यूपी के बदायूं से बरामद, दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
एसपी देहात प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी थी कि एक तस्कर स्मैक बेचने की फिराक में है. पुलिस ने तत्काल तस्कर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम मुकर्रम निवासी सिरचन्दी है.
विकासनगर में चरस तस्कर गिरफ्तार: देहरादून जिले के सहसपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने 255 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. एसआई विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी का नाम सावेज है, जो खुशहालपुर का रहने वला है. जिसे ढकी पुल के पास गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें-न्यायालय के आदेश पर विवाहिता बच्चे संग पहुंची ससुराल, ससुरालियों ने गेट नहीं खोला
काशीपुर में स्मैक तस्कर गिरफ्तार:उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में पुलिस ने 12 ग्राम स्मैक के साथ चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई स्मैक की कीमत 50 हजार रुपए बताई जा रही है. आरोपी मोहल्ला थाना साबिक का रहने वाला है, जिसका नाम मंसूर अली है.