उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में जेल से छूटते ही स्मैक तस्करी करने लगा आरोपी, पुलिस ने फिर किया गिरफ्तार

लक्सर में एक माह पूर्व चरस और अवैध तमंचा रखने के आरोप में जेल की हवा खा चुका तस्कर स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. आरोपी पहले भी तस्करी में लिप्त पाया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 9, 2023, 2:09 PM IST

लक्सर: पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुई है. इसी कड़ी में लक्सर पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से 12.5 ग्राम स्मैक और तराजू बरामद किया गया है. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है.

हरिद्वार एसएसपी द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में लक्सर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जैनपुर रोड पर चेकिंग अभियान चलाकर एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से 12.5 ग्राम स्मैक, तराजू और 3650 रुपए नकद बरामद किये गये हैं. कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर लक्सर कोतवाली क्षेत्र के जैनपुर गांव निवासी शाह आलम उर्फ भूरा को स्मैक के साथ अरेस्ट किया गया है. वहीं अमरजीत सिंह ने कहा कि एक महीना पूर्व आरोपी चरस व तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया था, जो जमानत पर छूटकर आया है.
पढ़ें-रुद्रपुर में STF के हत्थे चढ़ा शातिर स्मैक तस्कर, उत्तराखंड में 20 बार कर चुका है ड्रग्स तस्करी

आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. वहीं आरोपी को खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय समक्ष पेश किया जाएगा. वहीं दूसरी ओर लक्सर कोतवाली क्षेत्र के भिक्कमपुर चौकी प्रभारी अशोक रावत ने अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया. अभियान के दौरान भोगपुर गंगा क्षेत्र से अवैध खनन सामग्री से भरी दो ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज किया है. खनन रिपोर्ट बनाकर प्रशासन को भेजी जा रही है. भिक्कमपुर चौकी प्रभारी अशोक रावत ने कहा कि अवैध खनन रोकने के लिए अभियान जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details