उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में 25 लाख की स्मैक बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार - स्मैक तस्कर गिरफ्तार

भगवानपुर पुलिस ने 274 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर मुकर्रम को उसके ही घर से गिरफ्तार किया है. बरामद स्मैक की कीमत 25 लाख रुपए आंकी गई है.

roorkee smack smuggler
स्मैक तस्कर

By

Published : Jun 5, 2021, 7:53 PM IST

Updated : Jun 5, 2021, 8:13 PM IST

रुड़की: कोरोना कर्फ्यू के बीच नशे का कारोबार जोरों पर है. इतना ही नहीं तस्कर कर्फ्यू में भी नशीले पदार्थों की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. रुड़की में 274 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. आरोपी बरेली से स्मैक लाकर बेचने का काम करता था.

पुलिस की गिरफ्त में तस्कर.

जानकारी के मुताबिक, भगवानपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सिरचंदी गांव निवासी मुकर्रम के घर पर छापेमारी की. आरोपी के पास से 274 ग्राम स्मैक, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और 20 हजार 300 रुपये भी बरामद किये गये. वहीं, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ेंःहरिद्वार में स्मैक के साथ यूपी के गोंडा की मां-बेटी गिरफ्तार

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो बरेली के फतेहगंज से स्मैक लेकर आता था. वो स्मैक भगवानपुर समेत अन्य इलाकों में बेचने का काम करता था. एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि बरामद स्मैक की कीमत 25 लाख रुपये के आसपास है. फिलहाल, आरोपी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

Last Updated : Jun 5, 2021, 8:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details