उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में 5 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, हरिद्वार में भी पुलिस के हत्थे चढ़ा सप्लायर - Police arrested six smack peddlers

प्रदेश में स्मैक के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने रुद्रपुर और हरिद्वार से स्मैक की खेप के साथ कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें से एक नाबालिग है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएसएक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 8, 2022, 7:01 PM IST

रुद्रपुर/हरिद्वार:उत्तराखंड पुलिस ने अवैध नशे की तस्करी के खिलाफ अभियान चल रखा है. इसी कड़ी में पुलिस को रुद्रपुर और हरिद्वार में बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां रुद्रपुर पुलिस ने पांच लाख रुपये की स्मैक के साथ एक नाबालिग समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, हरिद्वार पुलिस ने भी एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

पहला मामला रुद्रपुर का है. जहां किच्छा और पुलभट्टा थाना पुलिस ने पांच लाख की स्मैक की खेप के साथ नाबालिग समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, कल देर शाम मंदिर गेट के सामने लग्जरी कार से थाना पुलभट्टा पुलिस टीम ने 27.59 ग्राम स्मैक के साथ तीन आरोपी विष्णु कश्यप, बब्बू राणा और कुंदन आर्य निवासी चोरगलिया को गिरफ्तार किया गया है. जबकि, थाना किच्छा पुलिस ने एक नाबालिग सहित जुनैद खान को नगला की ओर जाने वाली सड़क से कार और स्मैक सहित गिरफ्तार किया है. आरोपियों से 20.23 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. वहीं, पूछताछ में आरोपियों ने बताया की वह जीजा साले है.

पढ़ें-पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के सौदागर, 44 लाख रुपये की अफीम और स्मैक बरामद

आरोपी जुनैद खान ने बताया कि उसका ससुर असलम पठान स्मैक का काम करता है. उसने ही उन्हें स्मैक बेचने के लिए कहा गया था. सीओ किच्छा ओम प्रकाश ने बताया ने कि नाबालिग सहित पांच लोगों को पांच लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी है.

वहीं, दूसरा मामला हरिद्वार का है. यहां कोतवाली रानीपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पथरी थाना क्षेत्र से आकर रानीपुर क्षेत्र में स्मैक सप्लाई करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 13 ग्राम से अधिक स्मैक बरामद की है. रानीपुर कोतवाली प्रभारी रमेश ‌सिंह तनवार ने बताया कि आरोपी मुशर्रफ पथरी रानीपुर क्षेत्र में स्मैक की सप्लाई करने आया था. जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पूछताछ में पता चला है कि यह आरोपी पिछले लंबे समय से नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़ा है और पूर्व में भी यह स्मैक सप्लाई करने के मामले में जेल जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details