हरिद्वार:एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने आज 24 नवंबर को बीते दिनों अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की वारदातों का खुलासा किया है. पुलिस ने बीते दिनों पथरी थाना क्षेत्र में स्थिति मिनी बैंक और मंदिर में हुई चोरी के अलावा ज्वालापुर और लक्सर में हुई बाइकों चोरियों का भी खुलासा किया है. इस सभी मामलों में पुलिस ने कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों पथरी थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ तीन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया था. पहली चोरी घिस्सूपुर क्षेत्र में मंदिर से की गई थी. इसके बाद पथरी क्षेत्र में चोरों ने रात को मिनी बैंक का ताला तोड़ा तोड़कर करीब चार लाख रुपए की नकदी पर हाथ साफ किया था. इन दोनों मामलों में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से एक लाख रुपए की नकदी और बाइक बरामद हुई है.
पढ़ें-गैंगस्टर सुनील राठी ने छीना हरिद्वार जेल प्रशासन का चैन, अंदर ही बनाई गैंग, एक कैदी को पीटा