उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: भगवानपुर पुलिस ने दो बड़ी घटनाओं का किया खुलासा, सात आरोपियों को दबोचा - हरिद्वार एसएसपी डी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस

हरिद्वार एसएसपी ने रुड़की में कल एक कंपनी में हुई चोरी के मामले में पांच आरोपियों को दबोच लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने 14 फरवरी को एटीएम से एक लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Roorkee Latest News
Roorkee Latest News

By

Published : Feb 28, 2021, 5:23 PM IST

रुड़की:भगवानपुर थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. थाना पुलिस ने दो बड़ी घटनाओं का खुलासा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी और चोरी का माल बरामद किया है. घटना का खुलासा रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली में हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने किया.

पहला केस

दरअसल, पहली घटना एटीएम से धोखधड़ी कर करीब एक लाख रुपये निकालने की है. जिसमे पीड़ित द्वारा 14 फरवरी 2021 को पुलिस को तहरीर देकर बताया गया था कि कुछ अज्ञात युवकों द्वारा उसकी पुत्री का एटीएम बदलकर करीब एक लाख रुपये धोखधड़ी से निकाल लिए गए, जिसपर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. सीसीटीवी फुटेज व मुखबीर की मदद से दो शातिर चोरों को धर दबोचा. आरोपियों के पास से 6 अलग अलग बैंकों के एटीएम कार्ड व एक लग्जरी कार समेत 90 हजार की नकदी बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अन्य प्रदेशों में भी मुकदमे दर्ज हैं.

धोखाधड़ी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार.

पढ़ें-सीएम के दौरे पर कांग्रेसियों ने दिखाये काले झंडे, पूर्व विधायक मदन बिष्ट समेत कई कार्यकर्ता हिरासत में

दूसरा केस

भगवानपुर थाना क्षेत्र की प्रीतम इंटरप्राइजेज के उपप्रबंधक कुलदीप वर्मा ने 27 फरवरी 2021 को तहरीर देकर बताया था कि अज्ञात चोरों द्वारा उनकी कंपनी से करीब पांच लाख के प्रोडक्ट की चोरी कर ली गई है, जिसको लेकर फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई थी. पुलिस ने उक्त मामले को गम्भीरता से लेते हुए जांच शुरू की और आसपास लगें सीसीटीवी कैमरे खंगाले और मुखबिरों को आगाह किया.

इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों निशु कुमार, संदीप कुमार, रजत, अनुज कुमार, सिकंदर को गिरफ्तार किया है, जो फैक्ट्री में ही काम करते थे. जिनकी निशानदेही से चोरी का 100 प्रतिशत माल भी बरामद किया गया है. जबकि, एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है, पकड़े गए सभी आरोपी जनपद सहारनपुर के रहने वाले हैं.

हरिद्वार एसएसपी डी. सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस. ने बताया कि सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details