उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गोलीकांड में फरार इनामी बदमाश को पुलिस ने किया अरेस्ट, एक आरोपी पहले से ही जा चुका है जेल - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

हरिद्वार जिले के ज्वालापुर थानाक्षेत्र में आयुष भारद्वाज को गोली मारने के बाद से ही फरार चल रहे आरोपी को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी काफी समय से पुलिस को चकमा दे रहा था, लेकिन इस बार वो सफल नहीं हो पाया और पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 27, 2022, 7:10 PM IST

हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में प्रेमनगर आश्रम के पास हुए गोलीकांड में फरार चल रहे आरोपी को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अक्टूबर से फरार चल रहा था. पुलिस ने आरोपी पर 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था.

पुलिस के मुताबिक बीते पांच अक्टूबर को आयुष भारद्वाज निवासी मोहल्ला झाड़ान ज्वालापुर को प्रेमनगर आश्रम के पास हुए विवाद में गोली मार दी गई थी. दरअसल, आयुष भारद्वाज ने अपनी पूर्व प्रेमिका से उधार के पैसे वापस मांगे थे, जो पूर्व प्रेमिका को नागवार गुजरा और उसने इसकी जानकारी मौजूदा प्रेमी अभिषेक तेवतिया निवासी करौली रोड गंगानगर मेरठ उत्तर प्रदेश को दी.
पढ़ें-यूपी के पर्यटक से हुई लूट का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, इनामी ठग भी दबोचा गया

पुलिस के मुताबिक उसी रात अभिषेक अपने दोस्तों के साथ हरिद्वार पहुंचा. इसके बाद पूर्व प्रेमिका ने फोन कर आयुष को बुलाया. अभिषेक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर आयुष को जबरन अपनी कार में बैठाने का प्रयास किया था. हालांकि जब अभिषेक इसमें कामयाब नहीं हो पाया तो उसने आयुष को गोली मार दी और वहां से फरार हो गया.

पुलिस ने युवक को कनखल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. घायल के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया था. जबकि घटना में शामिल अन्य फरार आरोपी पर पांच हजार का इनाम घोषित किया था, कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि पांच हजार के इनामी आरोपी नितिन मलिक निवासी मकान नंबर 59 औरंगाबाद गाजियाबाद उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details