उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शोएब हत्याकांड मामले में दूसरा आरोपी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे, तीन फरार - shoaib murder case

बीते 14 अप्रैल को गढ़ी संघीपुर गांव में शोएब नामक युवक की गांव के ही युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसमें एक हत्यारे आरिफ को पुलिस ने डोसनी पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया था. दूसरा आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है.

laksar
शोएब हत्याकांड

By

Published : Apr 22, 2020, 9:36 PM IST

लक्सरः शोएब हत्याकांड मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. अभी तीन आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.

गौर हो कि बीते 14 अप्रैल को गढ़ी संघीपुर गांव में शोएब नामक युवक की गांव के ही युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद शाहनवाज ने कोतवाली लक्सर में एक तहरीर दी थी. तहरीर में बताया गया कि उधार के पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने शोएब पर गोली दाग दी. जिससे उसकी मौत हो गई.

शोएब हत्याकांड मामला.

ये भी पढ़ेंःजानवरों पर कोरोना का 'कहर', काॅर्बेट पार्क में हाथियों के लिए तैयार आइसोलेशन वॉर्ड

वहीं, मामले में मृतक के परिजनों ने पांच लोगों को नामजद किया था. जिसमें एक हत्यारे आरिफ को पुलिस ने डोसनी पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया था. जबकि, आरिफ की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया. वहीं, बाकी अन्य चार आरोपित घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे. जिसे लेकर पुलिस दबिश दे रही थी.

इसी कड़ी में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह नेगी को मुखबिर से एक सूचना मिली. जिसमें बताया गया कि शोएब का एक हत्यारोपी कहीं भागने की फिराक में है. जो इस समय हरिद्वार लक्सर ओवर ब्रिज के आसपास घूम रहा है. जिसके बाद पुलिस की टीम ने तत्काल ओवरब्रिज की घेराबंदी की और एजाज निवासी गढ़ी संघीपुर को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details