उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, अब जेल में कटेगी जिंदगी - शादी का झांसा देकर दुष्कर्म

लक्सर में एक युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है. युवती का आरोप है कि बाद में शादी करने की बात से युवक मुकरने लगा, जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत की. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 21, 2023, 1:37 PM IST

लक्सर: शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया है. पीड़ित युवती का आरोप है कि युवक ने उसे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया. जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो वह आनाकानी करने लगा. जिसके बाद युवती ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. जिसके बाद मामले की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया.

कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बिजनौर के एक गांव की निवासी युवती ने 28 अप्रैल को तहरीर देकर बताया था कि उसके गांव निवासी एक युवक लक्सर में एक अस्पताल में कर्मचारी है. जहां वह किराए का मकान लेकर रहता है. उसने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर लंबे समय से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. वह गांव से उसे लक्सर अपने कमरे पर लेकर आता था तथा उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था. इस बीच वह है गर्भवती हो गई तो युवक ने उसका गर्भपात करा दिया.
पढ़ें-आपसी रंजिश में महिला की अश्लील फोटो कर दी वायरल, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

युवती ने जब युवक पर शादी का दबाव बनाया तो वह बहानेबाजी कर उसे टालता रहा. बाद में उसने शादी से इंकार कर दिया. युवती की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी. जांच के बाद आरोपी युवक को उत्तर प्रदेश बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. जिसमें युवक के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details