रुड़की: उत्तराखंड का युवा नशे के दलदल में न फंसे, उसके लिए उत्तराखंड पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. अवैध नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है, जिसमें पुलिस को काफी सफलता मिल भी रही है. ताजा मामला हरिद्वार जिले के रुड़की के सामने आया है. यहां पुलिस ने प्रतिबंधित दवाइयों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस को ट्रामाडोल की एक लाख 20 हजार टेबलेट मिली हैं.
उत्तराखंड में मोटा पैसा कमाने के लिए कुछ लोग युवाओं का जीवन बर्बाद कर रहे हैं. नशा तस्कर युवाओं को पहले अवैध नशे की लत लगाते हैं और फिर उन्हें मोटे दामों पर अवैध नशा बेचते हैं. हालांकि पुलिस भी बीते कुछ समय से ऐसे मामले पर लगातार कार्रवाई कर रही है, ताकि नशा तस्करों की कमर तोड़ी जा सके और युवाओं को नशे गिरफ्त में आने से बचाया जा सके. रुड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से करीब एक लाख 20 टेबलेट बरामद हुई हैं.
पढ़ें-बागेश्वर पुलिस ने दो नशा तस्करों को दबोचा, 2 किलो से ज्यादा चरस बरामद