उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में चोरों ने उड़ाई पुलिस की नींद, एक साथ 4 दुकानों और दो घरों में किया हाथ साफ - हरिद्वार जिले में चोरी घटनाएं

बहादराबाद में चोरों ने एक साथ चार दुकानों और दो मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. जिससे पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल उठने लगे हैं. हालांकि, खानपुर में एक चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा है.

police arrested one thief
चोर गिरफ्तार

By

Published : May 9, 2022, 7:28 PM IST

हरिद्वार/लक्सरःहरिद्वार जिले में चोरी घटनाएं लगातार सामने आ रही है. बहादराबाद में भी रविवार रात चोरों ने एक साथ चार दुकानों और दो मकानों में हाथ साफ किया, जिससे पुलिस की नींद उड़ी हुई है. फिलहाल, पुलिस ने चोरों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं. उधर, खानपुर पुलिस ने एक चोर को दबोचा है, जिसके बाद से चोरी का माल और नकदी बरामद हुई है.

बता दें कि बीती 8 मई को खानपुर कस्बा में अज्ञात चोरों ने गौरव निवासी खानपुर की दुकान का शटर उखाड़कर हार्डवेयर का सामान व नकदी पर हाथ साफ कर दिया था. जिसमें दुकानदार ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद खानपुर थाना पुलिस ने चोरी के खुलासे के लिए आसपास के कैमरों को खंगाला. साथ ही पुराने अपराधियों के इतिहास भी खंगाले.

इसी कड़ी में अपराधियों से सख्ती पूछताछ करने पर एक युवक ने सच उगल दिया. जिस पर पुलिस ने अरुण निवासी खानपुर को गिरफ्तार कर लिया. जिसके पास से हजारों का माल और 4500 रुपए बरामद हुए. खानपुर थाना प्रभारी अरविंद रतूड़ी ने बताया कि आरोपी नशे का आदी है. नशे की पूर्ति के लिए चोरी घटना को अंजाम देता था. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए न्यायालय समक्ष पेश किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःसिडकुल मर्डर केस: 72 घंटे बाद भी युवक के शव की नहीं हो सकी पहचान, अब पोस्टमार्टम का सहारा

बहादराबाद में चार दुकानों और दो मकानों में चोरीःबहादराबाद थाना पुलिस के मुताबिक, पतंजलि योगपीठ के पास स्थित हरी आश्रय कॉलोनी में 8 मई की रात को चोरों ने चार दुकानों और दो मकानों के ताले तोड़कर लाखों के सामान व नकदी पर हाथ साफ कर दिया था. जिसकी भनक किसी को नहीं लगी. चोरों ने आरवी प्रोविजन स्टोर का शटर तोड़ा गल्ले में रखे दस हजार रुपए, खुशी पोली क्लीनिक का ताला तोड़ बीस हजार रुपए, रुद्राक्षी पोली क्लीनिक का ताला तोड़ तीस हजार रुपए, तनिष्का कॉस्मेटिक शॉप का शटर तोड़कर सात हजार रुपए चोरी कर ले गए.

इसके अलावा दुष्यंत शर्मा निवासी हरी आश्रय कॉलोनी एक घर में घुस चोरों ने अलमारी में रखे जेवरात व 22 हजार रुपए उड़ा लिए. वहीं, बिजेंद्र निवासी नई नहर कॉलोनी के घर से भी 15 हजार रुपए और जेवरात चोरी कर लिए. थानाध्यक्ष बहादराबाद नितेश शर्मा ने बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है. साथ ही सीसीटीवी कैमरो की भी मदद ली जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details