उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जीजा की हत्या कर खेत में दबाया शव, आरोपी सलाखों के पीछे

लक्सर के महराजपुर कलां गांव से लापता हुए व्यक्ति के शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में मृतक के साले को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

By

Published : Sep 26, 2019, 7:28 PM IST

जीजा की हत्या के मामले में साला गिरफ्तार.

लक्सर:महराजपुर कलां गांव से दो हफ्ते पहले लापता हुए पंकज के शव को पुलिस ने गुरुवार को बरामद कर लिया है. मामले में पुलिस ने पंकज के साले को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.

जीजा की हत्या के मामले में साला गिरफ्तार.

बता दें लक्सर कोतवाली के महाराजपुर कलां गांव निवासी पंकज 13 सितंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. पंकज के भाई वीर सिंह ने 17 सितंबर को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने पंकज के साले समेत आधा दर्जन संदिग्ध लोगों से पूछताछ की. इस दौरान पुलिस ने पंकज की बाइक उसके ससुराल सिद्डू गांव से बरामद की.

पढ़ें:नन्हें-मुन्नों का कर दिया रोका, गिफ्ट में दी 6 लाख की 5 बाइकें, भैंस और घोड़ा

जानकारी के अनुसार 13 सितंबर को पंकज नीटू की पत्नी को ससुराल छोड़ने अपनी बाइक पर गया था. जहां ज्यादा नशा होने पर नीटू पंकज को वापिस महाराजपुर छोड़ने गया. इस दौरान पंकज ने नीटू को कोई बात कही. जिसके बाद नीटू पंकज को वापिस अपने गांव सिद्डू लेकर आ गया. इसके बाद रात को दोनों ने गांव के बाहर नदी किनारे बैठकर शराब पी. जहां पंकज को नशा हो गया और नीटू ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.

हत्या के बाद नीटू ने पंकज के शव को नदी में फेंक दीया. तीन दिन बाद जब नीटू वापिस शव को देखने गया तो पंकज का शव फुल कर बाहर आ गया था. इसके बाद उसने पंकज के शव के चार टुकड़े कर दिए और बोरी में बंद कर खेत में गड्ढा खोदकर दबा दिया.

वहीं, सीओ राजन सिंह ने कहा कि मामले के जांच के दौरान पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे. जिसपर पुलिस ने मृतक के साले नीटू को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने पंकज की हत्या की बात स्वीकार कर ली. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर पंकज के शव को सिद्डू गांव के गन्ने के खेत से बरामद किया. साथ ही आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details