हरिद्वारः कोरोनाकाल में भी अवैध शराब का कारोबार जोरों पर चल रहा है. ऐसा ही मामला पथरी थाना क्षेत्र में देखने को मिला है. जहां धड़ल्ले से कच्ची शराब बनाई जा रही थी. पुलिस ने छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि, दो लोग मौके से फरार होने में कामयाब हो गए हैं.
बता दें कि बीते तीन दिनों पुलिस से शराब तस्करों के खिलाफ लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रही है. आज भी पथरी थाना क्षेत्र के भोवापुर, नई कुंडी, बिशनपुर कुंडी और अन्य स्थानों पर पुलिस की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान एक युवक कच्ची शराब के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया. जबकि, एक महिला और पुरुष मौके से फरार हो गए.