उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी, एक आरोपी चढ़ा हत्थे - शराब तस्कर गिरफ्तार

हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र से एक शराब कारोबारी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. मौके पर 200 लीटर लहन और शराब बनाने का उपकरण भी बरामद हुआ है. जिसे पुलिस ने नष्ट कर दिया है.

liquor smuggler
शराब कारोबारी

By

Published : May 24, 2021, 3:33 PM IST

हरिद्वारः कोरोनाकाल में भी अवैध शराब का कारोबार जोरों पर चल रहा है. ऐसा ही मामला पथरी थाना क्षेत्र में देखने को मिला है. जहां धड़ल्ले से कच्ची शराब बनाई जा रही थी. पुलिस ने छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि, दो लोग मौके से फरार होने में कामयाब हो गए हैं.

बता दें कि बीते तीन दिनों पुलिस से शराब तस्करों के खिलाफ लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रही है. आज भी पथरी थाना क्षेत्र के भोवापुर, नई कुंडी, बिशनपुर कुंडी और अन्य स्थानों पर पुलिस की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान एक युवक कच्ची शराब के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया. जबकि, एक महिला और पुरुष मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ेंःजिला समाज कल्याण अधिकारी का कोरोना से निधन, STH में ली अंतिम सांस

वहीं, पुलिस ने मौके पर बरामद कच्ची शराब बनाने की भट्टी और 200 लीटर लहन को नष्ट किया. तीन आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. जिनके खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details