उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में तीन लूट का खुलासा: पुलिस की गिरफ्त में आया एक आरोपी, तमंचा भी मिला

लक्सर के खानपुर थाना क्षेत्र में पिछले साल अलग-अलग तीन लूट का वारदातों को अंजाम दिया गया था. शनिवार को पुलिस ने इन लूट का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस के हत्थे एक आरोपी चढ़ा है. बाकी के फरार आरोपियों की अभी भी पुलिस तलाश कर रही है.

laksar
तीन लूट का खुलासा

By

Published : Feb 19, 2022, 5:20 PM IST

Updated : Feb 19, 2022, 5:27 PM IST

लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर में पिछले साल हुई लूट की तीन घटनाओं का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इन तीनों मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. शनिवार को पुलिस ने लक्सर में इन तीनों मामलों का खुलासा किया. आरोपी को खानपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने बताया कि लक्सर के खानपुर थाना क्षेत्र में पिछले साल 19 अक्टूबर को बाइक सवार तीन हथियार बंद बदमाशों ने तमंचे के बल पर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी के साथ लूट की थी. आरोपी ने कर्मचारी से 8 हजार रुपए नकदी, एक टैब, मिनी प्रिंटर मशीन और बैंक के कुछ दस्तावेज तमंचे के बल पर लूट लिए थे.

लक्सर में तीन लूट का खुलासा

पढ़ें-खटीमा में दो बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या

पुलिस ने बताया कि इस वारदात के बाद बीती 3 दिसंबर को लक्सर भूरनी रोड पर राजकीय डिग्री कॉलेज के पास एक मोटर साइकिल सवार को गोली मारकर उसकी बाइक लूट ली गई थी. इसके बाद आरोपियों ने लक्सर के बरहमपुर में गुड़ की चरखी चलाने वाले अखलाक के साथ हवाई फायर करते हुए मारपीट की थी. इन सभी घटनाओं में शामिल लोग अभी तक फरार चल रहे थे. पुलिस लंबे समय से आरोपियों को तलाश कर रही थी.

शनिवार को मुखबिर की सूचना पर खानपुर पुलिस ने ब्राह्मणवाला गांव के तिराहे के पास एक आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी का नाम रोहित उर्फ बिल्ला है, जो कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है. पुलिस क्षेत्राधिकारी बीएस चौहान के नेतृत्व में गठित की गई टीम ने ही आरोपी को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें-शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के नाम पर 17 लाख की ठगी, आप भूलकर भी न करें ये गलती

पुलिस के मुताबिक आरोपी के पास से 700 रुपए नकद और 315 बोर का एक देशी तमंचा बरामद हुआ है. इसके अलावा आरोपी के पास से फाइनेंस कंपनी के दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. आरोपी रोहित के खिलाफ यूपी और उत्तराखंड दोनों जिलों में मुकदमे दर्ज हैं.

मनोज कत्याल एसपी क्राइम ने बताया कि पकड़े गए रोहित और उसके फरार साथी कम पढ़े लिखे हैं, लेकिन उन्हें महंगे शौक हैं. इसीलिए वे अपने शौक पूरे करने के लिए लूट की वारदातों को अंजाम देते थे. फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

Last Updated : Feb 19, 2022, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details