लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर में पिछले साल हुई लूट की तीन घटनाओं का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इन तीनों मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. शनिवार को पुलिस ने लक्सर में इन तीनों मामलों का खुलासा किया. आरोपी को खानपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने बताया कि लक्सर के खानपुर थाना क्षेत्र में पिछले साल 19 अक्टूबर को बाइक सवार तीन हथियार बंद बदमाशों ने तमंचे के बल पर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी के साथ लूट की थी. आरोपी ने कर्मचारी से 8 हजार रुपए नकदी, एक टैब, मिनी प्रिंटर मशीन और बैंक के कुछ दस्तावेज तमंचे के बल पर लूट लिए थे.
पढ़ें-खटीमा में दो बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या
पुलिस ने बताया कि इस वारदात के बाद बीती 3 दिसंबर को लक्सर भूरनी रोड पर राजकीय डिग्री कॉलेज के पास एक मोटर साइकिल सवार को गोली मारकर उसकी बाइक लूट ली गई थी. इसके बाद आरोपियों ने लक्सर के बरहमपुर में गुड़ की चरखी चलाने वाले अखलाक के साथ हवाई फायर करते हुए मारपीट की थी. इन सभी घटनाओं में शामिल लोग अभी तक फरार चल रहे थे. पुलिस लंबे समय से आरोपियों को तलाश कर रही थी.