उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में 25 लाख रुपए की पाइप चोरी का खुलासा, पुलिस की थ्योरी पर उठे सवाल - हरिद्वार में 25 लाख रुपए की पाइप चोरी का खुलासा

पुलिस ने 24 घंटे के अंदर भारत पेट्रोलियम कंपनी से चोरी हुए 25 लाख के पाइप चोरी का खुलासा तो कर दिया है. लेकिन, पुलिस ने इस चोरी के खुलासे को लेकर जो थ्योरी बताई है, वो सवालों के घेरे में है.

haridwar
पुलिस की गिरफ्तर में आरोपी.

By

Published : May 18, 2022, 3:24 PM IST

हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर भारत पेट्रोलियम कंपनी से चोरी हुए 25 लाख के पाइप चोरी का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से पुलिस को चोरी का माल भी बरामद हो गया है.

इस मामले में कंपनी के मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव दीपक बख्शी ने रानीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था. उन्होंने पुलिस को बताया था कि शिवालिक नगर में अटल वाटिका चौक के पास स्थित गेल गैस कंपनी के 65 स्टील के पाइप चोरी हो गए है, जिनकी कीमत करीब 25 लाख रुपए है.
पढ़ें-हरिद्वार के पतंजलि फूड पार्क में लगी भीषण आग, बुझाने में लगे पांच घंटे

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने कहा कि इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसके बाद आरोपियों की तलाश में पुलिस की एक टीम का गठन किया गया. मुखबिर की सूचना ने रेगुलेटर पुल के पास से बड़े ट्रेलर को रोका, जब उसकी तलाशी ली गई तो उसमें से चोरी किए गए 65 स्टील के पाइप बरामद हुई. पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया.

ट्रक चालक का नाम रामप्रसाद निवासी गांव मुकद्दरपुर थाना मझिला जिला हरदोई यूपी है. इस चोरी की मुख्य आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. हालांकि यहां पुलिस की थ्योरी पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं.
पढ़ें-किच्छा में बुलडोजर हटाने को लेकर हुआ विवाद, भाई ने भाई की लाठी से पीटकर की हत्या

रानीपुर पुलिस क्षेत्र से चोरी हुए स्टील के इन भारी-भरकम पाइपों को चोरी करने के पीछे 2 लोगों का हाथ बता रही है, लेकिन पुलिस के पास इस बात का कोई जवाब नहीं है कि क्या दो लोग इतने भारी भरकम पाइपों को उठाकर ट्रक में रह सकते हैं. इस घटना में पकड़े गए एक आरोपी और उसके मददगार के अलावा भी कुछ लोगों का हाथ होना स्वाभाविक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details