लक्सर:पुलिस ने एक मोबाइल लुटेरे को गिरफ्तार किया है. मौके पर आरोपी के पास से लूटा गया मोबाइल भी बरामद किया गया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. आरोपी शेखपुरी गांव के पास एक युवक का मोबाइल लूटकर फरार हो गया था.
बता दें कि, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के गोवर्धनपुर मार्ग पर शेखपुरी गांव के पास 13 जुलाई को एक मोबाइल लुटेरे ने एक युवक का मोबाइल लूट लिया और मौके से फरार हो गया था. जिसमें पीड़ित द्वारा लक्सर कोतवाली में तहरीर देकर अवगत कराया गया था. पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी. शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर शेर सिंह निवासी खेड़ी कला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.