हरिद्वारः बीते कुछ दिनों से हरिद्वार में चोरों ने पुलिस की नाक में दम किया हुआ है. कभी चोर वाहन पर हाथ साफ कर जाते हैं तो कभी लोगों के मोबाइल को निशाना बनाते हैं. इसी कड़ी में ज्वालापुर पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि, कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने चोरी के 6 मोबाइल के साथ तीन आरोपियों को धर दबोचा है. जिन्हें कोर्ट में पेश कर हवालात में भेज दिया गया है.
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस के मुताबिक, तीन दिन पहले कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर से लोडर वाहन चोरी कर लिया गया था. इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की. वाहन बुधवार को सलेमपुर चौक से सुमननगर जाने वाले मार्ग से बरामद हुआ था. जबकि, आरोपी हत्थे नहीं चढ़ पाया था. गुरुवार को पुलिस ने लोडर चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी के निशानदेही पर दो और चोरी के वाहन बरामद किए गए. कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि आरोपी फरमाननिवासी मोहल्ला कैथवाड़ा ज्वालापुर को पुरानी पंचायती वैश्य धर्मशाला के गेट के पास से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के कब्जे से मोपेड (विक्की) बरामद हुई है. जबकि, उसकी निशानदेही पर सब्जी मंडी से चोरी हुई मारुति वैन भी बरामद कर ली गई है. आरोपी ने ही मंडी से लोडर वाहन को भी चोरी किया था.
ये भी पढ़ेंःPauri Beaten Case: पौड़ी में चोरी की अफवाह पर ग्रामीण हुए बेकाबू, फेरीवालों को जमकर पीटा
तीन मोबाइल चढ़े हत्थेः वहीं, नगर कोतवाली पुलिस ने तीन मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से होटल संचालक के चोरी के मोबाइल समेत छह अन्य फोन भी बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक, शिवमूर्ति चौक के पास स्थित होटल विनायक इन में मंगलवार की दोपहर संचालक राधेश गुप्ता के पास एक युवक कमरे के किराए के बारे में जानकारी लेने आया था. आरोपी ने काउंटर पर रखे मोबाइल फोन पर मौका देखकर हाथ साफ कर दिया. किराए के बारे में पूछताछ कर आरोपी मौके से फरार हो गया.
मोबाइल फोन चोरी होने का पता राजेश को कुछ देर बाद चला. जिसके बाद उसने तत्काल इसकी जानकारी कोतवाली हरिद्वार पुलिस को दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक टीम गठित की. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपी की तलाश शुरू की. होटल से मोबाइल चुराने वाले आरोपी और उसके दो साथी को पुलिस ने दबोच लिया. आरोपियों के कब्जे से होटल संचालक समेत 6 चोरी के मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.
कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि आरोपी अमनअरोड़ा निवासी गायत्री विहार कॉलोनी भूपतवाला, सोहन सिंह जगवाण निवासी नया गांव मलान पटेल नगर देहरादून हाल निवासी रानीपुर मोड़, शैलेश द्विवेदी निवासी दुगड्डा थाना कोटद्वार हाल निवासी कैशीफाई स्टोर निकट विशाल मेगा मार्ट रानीपुर मोड़ को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ेंःTheft Cases: हरिद्वार में मंदिर की दानपात्र से रुपए ले उड़े चोर, रामनगर में जेवरात चुराए