हरिद्वारःअक्सर चुनावों के दरमियान वोटरों को रिझाने के लिए शराब और धन बल का प्रयोग किया जाता है. जिसे लेकर पुलिस कार्रवाई करती है. ताकि, चुनाव प्रभावित न हो और वोटर बिना किसी के दवाब में वोट डाल सकें. हरिद्वार जिले में भी पुलिस ने एक महीने के भीतर बड़ी कार्रवाई कर नशे के खेप बरामद की है. साथ ही कई लोगों को सलाखों के भी पीछे पहुंचाया है.
हरिद्वार में पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से लाखों रुपए की न केवल शराब व नशीली गोलियां पकड़ी हैं. बल्कि, काफी संख्या में आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. अकेले शराब के मामलों की बात करें तो औसतन एक दिन में नशा तस्करी में 8 लोग पकड़े गए हैं.
बीती 8 जनवरी से 9 फरवरी तक पुलिस ने 243 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास साढ़े 7 हजार लीटर शराब बरामद की गई है. जो बीते एक साल में पकड़ी गई सबसे बड़ी खेप है. ये आंकड़े तस्दीक करते हैं कि चुनाव के दौरान नेता वोटरों के आगे हाथ जोड़ने के साथ उन्हें मादक पदार्थों का भी भोग लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःज्यादा पैसों के लालच में रामपुर का दर्जी बना तस्कर, 26 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार
हरिद्वार जिले में शराब तस्करी के मामले: आबकारी अधिनियम के तहत हरिद्वार पुलिस ने एक महीने में कुल 252 अभियोग पंजीकृत किए हैं. जिसमें से 243 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. जिनके पास से 7739.48 लीटर शराब बरामद की गई है. इन आंकड़ों पर गौर करें तो चुनाव में शराब का खूब उपयोग किया गया है.