उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में एक महीने में पकड़े गए 243 शराब तस्कर, हथियारों के साथ 76 गिरफ्तार

हरिद्वार जिले में एक महीने के भीतर 243 शराब तस्कर पकड़े गए हैं. औसतन एक दिन में 8 लोग अरेस्ट हुए हैं. जबकि, असलहा के साथ 76 आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. इसके अलावा गुंडा एक्ट में 143 लोगों का चालान किया गया है.

Haridwar liquor smuggler arrested
हरिद्वार में नशे का कारोबार

By

Published : Feb 10, 2022, 4:20 PM IST

हरिद्वारःअक्सर चुनावों के दरमियान वोटरों को रिझाने के लिए शराब और धन बल का प्रयोग किया जाता है. जिसे लेकर पुलिस कार्रवाई करती है. ताकि, चुनाव प्रभावित न हो और वोटर बिना किसी के दवाब में वोट डाल सकें. हरिद्वार जिले में भी पुलिस ने एक महीने के भीतर बड़ी कार्रवाई कर नशे के खेप बरामद की है. साथ ही कई लोगों को सलाखों के भी पीछे पहुंचाया है.

हरिद्वार में पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से लाखों रुपए की न केवल शराब व नशीली गोलियां पकड़ी हैं. बल्कि, काफी संख्या में आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. अकेले शराब के मामलों की बात करें तो औसतन एक दिन में नशा तस्करी में 8 लोग पकड़े गए हैं.

बीती 8 जनवरी से 9 फरवरी तक पुलिस ने 243 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास साढ़े 7 हजार लीटर शराब बरामद की गई है. जो बीते एक साल में पकड़ी गई सबसे बड़ी खेप है. ये आंकड़े तस्दीक करते हैं कि चुनाव के दौरान नेता वोटरों के आगे हाथ जोड़ने के साथ उन्हें मादक पदार्थों का भी भोग लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःज्यादा पैसों के लालच में रामपुर का दर्जी बना तस्कर, 26 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार

हरिद्वार जिले में शराब तस्करी के मामले: आबकारी अधिनियम के तहत हरिद्वार पुलिस ने एक महीने में कुल 252 अभियोग पंजीकृत किए हैं. जिसमें से 243 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. जिनके पास से 7739.48 लीटर शराब बरामद की गई है. इन आंकड़ों पर गौर करें तो चुनाव में शराब का खूब उपयोग किया गया है.

एनडीपीएस में कारवाई: एनडीपीएस (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act) के तहत हरिद्वार जिले में 43 अभियोग पंजीकृत किए गए. जिसके तहत 47 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया. इनके कब्जे से पुलिस ने 385.85 ग्राम स्मैक, 3650 ग्राम गांजा और 841 ग्राम चरस बरामद की है.

असलहा के साथ 76 आरोपी गिरफ्तारःवहीं, हरिद्वार पुलिस ने चुनाव को देखते हुए शस्त्र अधिनियम के तहत 75 अभियोग पंजीकृत कर 76 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों से 76 हथियार और 25 कारतूस बरामद किये गए हैं.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड चुनाव 2022: एक महीने में बरामद हुई 4 करोड़ की ड्रग्स, 2 करोड़ की अवैध शराब भी पकड़ी

गुंडा और गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाईःपुलिस ने 143 लोगों का गुंडा एक्ट में चालान किया है. जबकि, 30 लोगों को जिला बदर किया गया. वहीं, गैंगस्टर एक्ट के तहत 16 अभियोग पंजीकृत कर 25 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है. जबकि, पुलिस ने फरार चल रहे 163 वांछित को गिरफ्तार भी किया है.

क्या कहते हैं एसएसपी: हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत का कहना है कि चुनाव को सकुशल संपन्न कराना पुलिस प्रशासन की बड़ी जिम्मेदारी होती है. इस दौरान किसी भी तरह न तो मतदाताओं को प्रभावित होने दिया जाएगा और न ही अवांछित तत्व मतदान को प्रभावित कर पाएंगे. जिसे लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को जेल भेजने का काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details