हरिद्वार: औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में जहां चोरों ने आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम देकर आतंक मचाया हुआ है वहीं, पुलिस भी लगातार शातिर चोरों पर शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को पुलिस ने चोरों के ऐसे ही शातिर गिरोह को रंगे हाथ दबोचा है. पकड़े गए तीन आरोपियों को पुलिस जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
जहां एक ओर इंटरनेशनल हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया ने अपने अच्छे प्रदर्शन से अपने गांव और प्रदेश का नाम देश-दुनिया में रोशन किया है. वहीं, दूसरी ओर उनका एक रिश्तेदार चोरी की वारदातों को अंजाम देकर उनका नाम खराब करने में लगा है. सिडकुल थाना पुलिस ने मंगलवार तड़के ऐसे ही तीन शातिर चोरों को रंगे हाथ धर दबोचा है.