उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बहन इंटरनेशनल हॉकी खिलाड़ी और चचेरा भाई चोर गैंग का सदस्य, पुलिस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार - हरिद्वार लेटेस्ट न्यूज

हरिद्वार पुलिस ने चोरी करने वाले एक शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम आशु कटारिया, प्रवीण कटारिया और आशेष बताया. वहीं, पूछताछ में पता चला कि इनमें से एक युवक हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के चाचा का लड़का है.

Uttarakhand latest news
उत्तराखंड न्यूज

By

Published : Apr 12, 2022, 11:58 AM IST

Updated : Apr 12, 2022, 12:16 PM IST

हरिद्वार: औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में जहां चोरों ने आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम देकर आतंक मचाया हुआ है वहीं, पुलिस भी लगातार शातिर चोरों पर शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को पुलिस ने चोरों के ऐसे ही शातिर गिरोह को रंगे हाथ दबोचा है. पकड़े गए तीन आरोपियों को पुलिस जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

जहां एक ओर इंटरनेशनल हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया ने अपने अच्छे प्रदर्शन से अपने गांव और प्रदेश का नाम देश-दुनिया में रोशन किया है. वहीं, दूसरी ओर उनका एक रिश्तेदार चोरी की वारदातों को अंजाम देकर उनका नाम खराब करने में लगा है. सिडकुल थाना पुलिस ने मंगलवार तड़के ऐसे ही तीन शातिर चोरों को रंगे हाथ धर दबोचा है.

पढ़ें-कांग्रेस ने दिए युवाओं को कमान सौंपने के संकेत, जानिए अब क्यों मचा पार्टी में घमासान

वहीं, पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम आशु कटारिया, प्रवीण कटारिया और आशेष बताया. पूछताछ में पता चला कि इनमें से एक युवक हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के चाचा का लड़का है. हालांकि, इनकी ऐसी हरकतों की वजह से बीते कई सालों से वंदना के परिवार का इनके परिवार से कोई संबंध नहीं है.

पुलिस ने इन तीनों चोरों के पास से चोरी का सामान ले जाने के लिए प्रयोग होने वाले ऑटो को भी बरामद किया है. सिडकुल थाना इंचार्ज प्रमोद उनियाल ने बताया पकड़े गए तीनों आरोपियों को अब कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

Last Updated : Apr 12, 2022, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details