उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अमोरवेट फैक्ट्री में हुई चोरी का खुलासा, चार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े, एक की तलाश जारी

हरिद्वार जिले की भगवानपुर थाना पुलिस ने चोरी के मामले का खुलासा किया. अमोरवेट फैक्ट्री में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं, एक आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है.

Bhagwanpur
Bhagwanpur

By

Published : Jun 5, 2022, 3:23 PM IST

रुड़की:भगवानपुर थाना क्षेत्र में बीती 29 मई को अमोरवेट फैक्ट्री में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि चारों कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर फैक्ट्रियों में चोरी करने लगे थे.

पुलिस ने बताया कि अमोरवेट फैक्ट्री के मैनेजर अश्वनी गर्ग ने इसी मामले को लेकर भगवानपुर थाना में तहरीर दी थी. तहरीर में अश्वनी गर्ग ने बताया था कि 29 मई की रात फैक्ट्री परिसर में 4 से 5 की संख्या में चोर घुस आए थे. चोरों ने कम्पनी में रखे बहुमूल्य कैमिकल कैल्शियम के साथ-साथ 2 टन का AC और अन्य सामान चोरी कर लिया था.

पढ़ें-बड़ी खबरः नकली दवा कंपनियों पर उत्तराखंड STF का छापा, लाखों की दवाइयां बरामद

पुलिस ने तहरीर के आधार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और सीसीटीवी कैमरों के आधार पर आरोपियों को चिन्हित किया. इसके बाद उनके धरपकड़ की तैयारी शुरू की गई. प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शैलेंद्र, गैरी कर्स्टन उर्फ अंकित, प्रवीण और दिलदार को मय चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है, वहीं एक आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है .

थाना भगवानपुर के इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि सभी आरोपी अमोरवेट कम्पनी में काम करते थे. उस कम्पनी में बहुमूल्य केमिकल व दवाईयां बनती हैं. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अधिक पैसे कमाने के लालच में आकर कंपनी केमिकल व दवाईयां चोरी करने की योजना बनायी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details