लक्सर: मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने 4 सट्टेबाजों को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से 8 हजार 2 सौ रुपए की नगदी और सट्टे के पर्ची भी बरामद की है. वहीं, पुलिस ने संबंधित धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया.
बता दें कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में लंबे समय से सट्टे का कारोबार होने की जानकारी पुलिस को मिल रही थी. शुक्रवार की रात्रि मुखबिर की सूचना पर पुलिस सुल्तानपुर के रविदास मंदिर के पास पहुंची. जहां सट्टे की खाई बाड़ी कारोबार कर रहे चारों सटोरियों को पुलिस ने सट्टे लगाते हुए रंगे हाथ धर दबोचा लिया. वहीं, सभी आरोपियों की तलाशी लिए जाने पर उनके कब्जे से सट्टे की पर्ची 8 हजार 2 सौ रुपए की नकदी बरामद की गई है.