हरिद्वार:धर्मनगरी में शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंधित है. बावजूद इसके यहां पर अवैध शराब तस्करी का कारोबार काफी फल फूल रहा है. जिसके चलते कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर अलग-अलग जगहों से चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराब तस्करों के पास से लगभग 100 अवैध शराब के पव्वे बरामद हुए हैं. वहीं, गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है.
कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि एसएसपी के सख्त निर्देश पर उनके द्वारा अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत उन्होंने अवैध शराब के साथ एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है, उन्होंने बताया कि आगे भी अवैध शराब के खिलाफ उनका ये अभियान जारी रहेगा.
हरिद्वार: पुलिस ने एक महिला सहित चार शराब तस्करों को किया गिरफ्तार - Liquor smuggler arrested
हरिद्वार के कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने विभिन्न जगहों से चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की है.
चार शराब तस्कर गिरफ्तार
ये भी पढ़ें :यूपी-उत्तराखंड के बीच अब कोई परिसंपत्ति विवाद नहीं: CM योगी
गौरतलब है कि धर्मनगरी हरिद्वार में शराब की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है. जहां पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार अवैध शराब तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाता है. लेकिन अवैध शराब तस्कर नियमों को ठेंगा दिखाते हुए खुलकर शराब बेचते हैं. उन्होंने पुलिस कार्रवाई का भी कोई डर नहीं है.