उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शौक पूरा करने के लिए करते थे बाइक चोरी, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे - Bike thief arrested

रुड़की की झबरेड़ा थाना पुलिस ने चार बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपी शौक पूरा करने के लिए बाइक चोरी करते थे. फिर बाइक को सस्ते दामों पर लक्सर निवासी सोनू व लोकेश को बेच देते थे.

Police arrested four accused
शौक पूरा करने के लिए करता था बाइक चोरी

By

Published : Dec 10, 2020, 6:55 PM IST

रुड़की: झबरेड़ा थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चार बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी की 15 बाइक भी बरामद की है. गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि शौक पूरा करने के लिए बाइक को चोरी कर सस्ते दामों पर बेच देते थे.

एसएसपी डी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने बताया कि बीते आठ दिसंबर को जुबैर पुत्र जुल्फकार निवासी पांवटी थाना झबरेड़ा ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ बाइक चोरी की शिकायत दर्ज करायी थी. जिसके बाद थाना झबरेड़ा पुलिस ने टीम गठित कर चोरों की तलाश शुरू कर दी.

इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने खजूरी गांव के पास घेरा बंदी कर चोरों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुकेश पुत्र जितेंद्र, अरविंद कुमार पुत्र सुरेश कुमार के रूप में की है.

गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी की एक बाइक भी बरामद की है. पूछताछ में आरोपियों ने अन्य जगहों से चोरी की बात को भी कबूल किया है. चोरों ने बताया कि वह एक कंपनी में काम करते हैं और शौक पूरा करने के लिए मोटरसाइकिल चोरी करके सस्ते दामों पर लक्सर निवासी सोनू व लोकेश को बेच देते थे.

ये भी पढ़ें :कुंभ मेले में गजराज की 'एंट्री' रोकेगा वन विभाग, कर रहा खास इंतजाम

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर सोनू व लोकेश को भी गिरफ्तार किया और उनकी निशानदेही पर अलग-अलग जगह से करीब कुल 15 चोरी मोटरसाइकिलें बरामद की है. एसएसपी ने बताया कि बरामद की गई मोटरसाइकिलों की जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस टीम की इस कामयाबी पर हरिद्वार एसएसपी ने ढाई हजार रुपये के ईनाम की घोषणा भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details