हरिद्वार: विधायक का पूर्व मीडिया प्रभारी और वर्तमान में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात एक व्यक्ति को सत्ता की हनक दिखाना भारी पड़ गया है. शराव में नशे में धुत शख्स ने पुलिस के साथ बदतमीजी की, जिसका खामियाजा उन्हें भुगताना पड़ा. मामला हरिद्वार जिले के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र का है.
दरअसल, रविवार को ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में रेल चौकी के पास भीड़ के चलते जाम लग गया था. इसी बीच बीजेपी विधायक के पूर्व मीडिया प्रभारी और वर्तमान में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात विपुल डंडरियाल की कार भी जाम में फंस गया. नशे में विपुल डंडरियाल ने कार का हॉर्न बजाना शुरू कर दिया. पुलिस ने उन्हें हॉर्न नहीं बजाने के लिए कहा कि तो आरोपी पुलिस के साथ ही बहस करने लगा.