उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: दवा फैक्ट्री में हुई लाखों की चोरी का खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार

रुड़की की एक दवा फैक्ट्री में हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार किये गये हैं.

police arrested five people in drug factory theft case in roorkee
दवा फैक्ट्री में हुई लाखों की चोरी का खुलासा

By

Published : Jan 22, 2021, 5:23 PM IST

रुड़की:नन्हेड़ा अनंतपुर गांव में स्थित एक दवाइयों की फैक्ट्री में 18 जनवरी की रात हुई लाखों के सामान की चोरी का भगवानपुर थाना पुलिस ने आज सिविल लाइन कोतवाली में खुलसा कर दिया है. इतना ही नहीं पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले पांच शातिरों को भी गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है. पुलिस अब इन चोरों के फरार चल रहे एक और साथी की तलाश कर रही है. सभी आरोपी भगवानपुर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं.

दवा फैक्ट्री में हुई लाखों की चोरी का खुलासा

रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए हरिद्वार एसएसपी डी. सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने बताया कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के नन्हेड़ा अंनतपुर गांव स्थित एक दवाइयों की फैक्ट्री में 18 जनवरी की रात कुछ अज्ञात चोरों ने दीवार तोड़कर लाखों रूपये के सामान को चोरी कर लिया था. जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित फैक्ट्री मालिक की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश शुरू कर दी थी.

पढ़ें-कोरोना वैक्सीन पर उत्तराखंड में सियासत तेज, कांग्रेस बोली- नहीं लगवाएंगे वैक्सीन

जिसमें पुलिस ने चोरी की घटना में शामिल पांच चोरों को पुहाना चौक से गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से करीब 40 लाख रूपये का सामान भी बरामद कर लिया है. पकड़े गए चोर भगवानपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, जिन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. साथ ही घटना में शामिल फरार चल रहे एक अन्य की पुलिस तलाश कर रही है.

पढ़ें-धर्मनगरी में भ्रष्टाचार का अजब मामला, मां-बेटे ने फर्जी तरीके से बेच डाले ट्रस्ट के दो मंदिर

एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं. उन्होंने चोरी का खुलासा करने वाली तीन को ढाई हजार रुपये नकद इनाम देने की घोषणा भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details