उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार - उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे

हरिद्वार में दिल्ली के यात्री के साथ हुई मारपीट का जो वीडियो वायरल हुआ था, उस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. ये मारपीट कार पर पानी गिराने को लेकर हुई थी.

video viral case
video viral case

By

Published : May 17, 2022, 9:40 PM IST

हरिद्वार: दिल्ली के यात्री के साथ हरिद्वार में हुई मारपीट मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसका हरिद्वार पुलिस ने संज्ञान लिया था, उसी के आधार पर ये कार्रवाई की गई है.

पुलिस ने बताया कि हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में एक ढाबे पर दिल्ली के यात्री के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी. इस घटना के बाद पीड़ित को दिल्ली लौट गया था. लेकिन मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. वीडियो में साफ दिख रहा था कि कुछ लड़के एक व्यक्ति को बुरी तरह पीट रह है.
पढ़ें-धर्म छिपाकर युवती को प्यार के जाल में फंसाया, फिर शादी का झांसा देकर किया रेप, केस दर्ज

इस वीडियो की जांच का जिम्मा उप निरीक्षक अकरम अहमद को दिया गया था. पुलिस की जांच में सामने आया कि बडेड़ी राजपूताना चौकी शांतरशाह नेशनल हाईवे पर स्थित गंगा ढाबे पर मौजूद लड़कों का यह वीडियो है. जांच में पता चला कि दिल्ली के लोग ढाबे पर कार खड़ी करके उस पर पानी डाल रहे थे, तभी उनका ढाबे के मालिक से विवाद हो गया और यह विवाद मारपीट में बदल गया.

ढाबे पर काम करने वाले कुछ युवकों ने मालिक के फेवर में आकर दिल्ली के युवक के साथ मारपीट की. इस दौरान किसी ने इस मारपीट का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच करने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details